दिनांक: 2 जनवरी 2022
-:प्रेस विज्ञप्ति:-
अभाविप ने शिक्षा क्षेत्र के लिए बजट बढ़ोतरी पर वित्तमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
अभाविप ने वित्त मंत्री से उच्च शिक्षा तथा शोध के लिए जीडीपी का 2 प्रतिशत बजट निर्धारित करने की मांग की।
राज्य विश्वविद्यालयों की स्थिति में सुधार के लिए हो बजट निर्धारित: अभाविप।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विषयों पर एक ज्ञापन दिया। अभाविप ने वित्त मंत्री से उच्च शिक्षा तथा शोध के लिए जीडीपी का दो प्रतिशत बजट निर्धारित करने, राज्य विश्वविद्यालयों की दशा के सुधार पर ध्यान देने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए बजट निर्धारण, शोध के लिए आधारभूत संरचना के विकास आदि मांगे की हैं।
साथ ही अभाविप ने ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों व लघु शहरों में आधारभूत ढांचे के विकास, जिला केंद्रों पर स्तरीय बहु-खेल स्टेडियमों के निर्माण व व्यवस्थापन, कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने, विश्वविद्यालयों में स्टार्टअप संस्कृति तथा इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने, विज्ञान की लैबों को उच्च गुणवत्तायुक्त करने आदि विषयों को भी वित्त मंत्री के सामने उठाया है।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि," शिक्षा क्षेत्र के लिए उचित तथा पर्याप्त बजट का निर्धारण अति-आवश्यक है। भारत में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के साथ राज्य विश्वविद्यालयों के आधारभूत संरचना के विकास आदि के लिए बजट में बढ़ोतरी होनी चाहिए। इसके साथ ही शोध, स्पोर्ट्स, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास आदि की दिशा में तेजी से प्रयास करने की मांग केन्द्रीय वित्त मंत्री के सामने अभाविप ने रखी है। आशा है कि शिक्षा क्षेत्र तथा युवाओं की आकांक्षाओं को मूर्त रुप देने के लिए वित्त मंत्री अभाविप की मांगों पर शीघ्र निर्णय लेंगी।"
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले अभाविप के प्रतिनिधिमंडल में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह, हरिकृष्ण नागोथू, अंकिता पंवार, बिराज विश्वास उपस्थित रहे।
(यह प्रेस विज्ञप्ति केंद्रीय कार्यालय मंत्री श्री दिगंबर पवार द्वारा जारी की गयी है।)