दिनांकë 15 नवम्बर 2022
-:प्रेस विज्ञप्ति:-
डॉ. राजशरण शाही अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं
श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में नवनिर्वाचित
डॉ. राजशरण शाही (उत्तर प्रदेश) और श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल (बिहार) देश के अग्रणी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्रमशः राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में सत्र 2022-23 हेतु नव निर्वाचित हुए हैं। यह घोषणा आज अभाविप केन्द्रीय कार्यालय (मुंबई) से की गई।
अभाविप के केन्द्रीय कार्यालय से आज चुनाव अधिकारी डॉ. एस. सुब्बैया द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार उपरोक्त दोनों पदों का कार्यकाल एक वर्ष रहेगा एवं दोनों पदाधिकारी जयपुर (राजस्थान) में दिनांक 25, 26 व 27 नवम्बर, 2022 को होने वाले 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अपना पदग्रहण करेंगे।
डॉ. राजशरण शाही मूलतः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैं। आपकी शिक्षा शिक्षाशास्त्र में PhD तक हुई है। वर्तमान में आप बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में शिक्षाशास्त्र विभाग में सह-आचार्य के पद पर कार्यरत हैं। आपने अभी तक पाँच पुस्तकों का लेखन व संपादन किया है। अभी तक आपके 103 से अधिक शोधपत्र एवं लेख राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं एवं संगोष्ठियों में रखे जा चुके हैं। साथ ही शिक्षा से जुड़े विषयों पर दैनिक पत्रों में आपके लेख प्रकाशित हुए हैं। आप प्रतिष्ठित भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला में असोसिएट रहे हैं। 2017 में श्रेष्ठतम शिक्षक का योगीराज बाबा गंभीर नाथ स्वर्ण पदक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश की विभिन्न शैक्षिक एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन संबन्धी महत्वपूर्ण समितियों के आप सदस्य भी हैं। शिक्षा व सामाजिक विषयों के गहन चिंतक व उत्तर प्रदेश में संगठन कार्य को आगे बढ़ाने में आपकी महती भूमिका रही है। आप 1989 में विद्यार्थी जीवन से अभाविप के संपर्क मे हैं। शिक्षक कार्यकर्ता के रूप में आप अब तक गोरखपुर महानगर अध्यक्ष से लेकर गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष आदि दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। वर्तमान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। आगामी सत्र 2022-23 हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष के दायित्व पर निर्वाचित हुए हैं। आपका निवास लखनऊ है।
श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल मूलतः झारखंड के गढ़वा जिले से हैं। आपकी शिक्षा रांची विश्वविद्यालय से भूगोल विषय में PhD तक हुई है। आपका शोध झारखंड के पलामू प्रमंडल में कोरबा जनजाति का सांस्कृतिक भूगोलीय अध्ययन विषय पर हुआ है। आपने नीलाम्बर-पिताम्बर विश्वविद्यालय से भूगोल विषय में परास्नातक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। आप श्री जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय, गढ़वा के निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष तथा रांची विश्वविद्यालय के निर्वाचित छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहे हैं। आपने वर्ष 2018 में भारत सरकार द्वारा आयोजित भारतीय युवा प्रतिनिधिमंडल की श्रीलंका यात्रा का प्रतिनिधित्व किया है। आप विद्यालयी जीवन से ही परिषद के संपर्क में हैं तथा वर्ष 2009 से पूर्णकालिक कार्यकर्ता हैं। झारखंड के युवाओं को भ्रमित करने वाले षड्यंत्रों को परास्त कर आपने 'जुटान' जैसे विभिन्न सफल प्रयोगों से जनजातीय विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूर्व में आपने रांची महानगर संगठन मंत्री, झारखंड प्रांत संगठन मंत्री तथा केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया है। वर्तमान में आप बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री हैं। आगामी सत्र 2022- 23 हेतु आप राष्ट्रीय महामंत्री के दायित्व पर निर्वाचित हुए हैं। आपका केंद्र पटना है।
( यह प्रेस विज्ञप्ति केंद्रीय कार्यालय मंत्री श्री दिगंबर पवार द्वारा जारी की गई है )
Date: 15th Nov, 2022
- Press Release -
Dr. Rajsharan Shahi and Shri Yagywalkya Shukla elected as
National President and National General Secretary of ABVP
Dr. Rajsharan Shahi (Uttar Pradesh) and Shri Yagywalka Shukla (Bihar) have been newly elected as National President and National General Secretary respectively of nation’s leading student organisation Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) for the year 2022-23. This announcement was made today from the Central Office of ABVP in Mumbai.
According to the statement issued by the Election Officer Dr. S.Subbiah from the Central Office of ABVP, the tenure of both the posts will be of one year, and both the office bearers will assume their responsibility during the 68th National Conference of ABVP scheduled to be held in Jaipur (Rajasthan) on 25th, 26th & 27th November 2022.
Dr. Rajsharan Shahi hails from Gorakhpur district of Uttar Pradesh. He completed his PhD in Education. Presently he is an Associate Professor in the Department of Education at the Babasaheb Bhimrao Ambedkar University, Lucknow. He has written and edited five books. Till now 103 of his research papers and articles have been published in national & international research journals and seminars. His articles have been featured in the daily newspapers on subjects related to education. He has been an Associate at the prestigious Indian Institute of Advanced Studies, Shimla. In 2017, he was honoured with the Yogiraj Baba Gambhir Nath Gold Medal for Best Teacher by the Chief Minister of Uttar Pradesh. He is a member of various important educational committees including National Education Policy Implementation Committee in the state of Uttar Pradesh. A deep thinker of educational and social issues, he has played an important role in taking forward the organisation work in Uttar Pradesh. Since 1989 he is in contact with ABVP during his student life. As a teacher Karyakarta, till now he has held responsibilities of Gorakhpur Mahanagar President and Goraksh Prant President etc. Currently he is the National Vice President. He has been elected as the National President of ABVP for the session 2022-23. He resides in Lucknow.
Shri Yagywalkya Shukla hails from Garhwa district of Jharkhand. He has finished his PhD in Geography from Ranchi University. His research was on the cultural geographical study of Korba tribe of Palamu division of Jharkhand. He received Gold Medal for Master’s Degree in Geography from Nilambar-Pitamber University. He has been elected President of Students’ Union of Shri Jagjit Singh Namdhari College, Garhwa and elected Vice President of Students Union of Ranchi University. He has represented our country in the Indian Youth Delegation to Sri Lanka organised by the Government of India in 2018. He is in touch with the Vidyarthi Parishad since school life and has been a full time activist since 2009. He has played an important role in providing opportunities to the tribal students through various successful experiments like 'Jutan' and thereby defeating the conspiracies that tried mislead the youth of Jharkhand. He has held various important responsibilities like Ranchi Mahanagar Organising Secretary, Jharkhand State Organising Secretary and Member of the Central Working Committee. At present, he is the Zonal Joint Organising Secretary of Bihar Zone. And, for the upcoming session 2022-23, he has been elected as the National General Secretary. His headquarter is Patna.
(This Press Release has been issued from ABVP Central Office, Mumbai by Central Office Secretary Shri Digambar Pawar.)


