दिनांक: 5 अप्रैल 2023
-:प्रेस विज्ञप्ति:-
भारतीय छात्र को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रताड़ित करने तथा भेदभाव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण: अभाविप।
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में लोकतांत्रिक मूल्यों तथा विविधता का सम्मानपूर्ण स्थान होना चाहिए सुनिश्चित: अभाविप।
भारतीय छात्र करण कटारिया के साथ लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में भेदभाव, दुर्भावनापूर्ण व्यवहार तथा भारतीय पहचान के कारण प्रताड़ित किए जाने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत के छात्र-छात्राओं के सबसे प्रमुख तथा विशाल छात्र संगठन के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, युवाओं के साथ सम्मानपूर्ण, गरिमामय, लोकतांत्रिक तथा मानवीय मूल्यों के अनुरूप व्यवहार किए जाने की पक्षधर है। अभाविप ने भारतीय शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न छात्र संघ चुनाव जीते हैं, अभाविप शैक्षणिक परिसरों में लोकतांत्रिक मूल्यों तथा विविधता के सम्मान की पक्षधर है।
भारत ने लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप विविधतापूर्ण समाज तथा संस्कृति को सभी क्षेत्रों में समान अवसर तथा प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कर समूचे विश्व के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। अभाविप का स्पष्ट मत है कि छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक संस्थानों में महत्वपूर्ण हितधारक मानते हुए उनके मतों को गंभीरता से लेकर उचित समावेशन होना चाहिए। किसी भी शैक्षणिक संस्थान में विविधता व सभी मतों को सम्मान तथा लोकतांत्रिक व मानवीय सरोकारों के अनुरूप गतिविधियां संचालित होनी चाहिए।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि, "लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में भारतीय छात्र के साथ उनकी राष्ट्रीयता तथा वैचारिकी के लिए दुर्भावनापूर्ण व्यवहार तथा प्रताड़ित किया जाना निंदनीय है। शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं का स्थान महत्वपूर्ण हितधारक का है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जैसे शैक्षणिक संस्थान को किसी भी छात्र के साथ उसकी वैचारिकी, पसंद-नापसंद या राष्ट्रीयता के आधार पर भेदभाव न हो, यह सुनिश्चित करना चाहिए तथा परिसर में लोकतांत्रिक मूल्यों व विविधता के सम्मान के लिए मजबूती से खड़ा होना चाहिए। भारतीय छात्र समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण प्रतिनिधि के रूप अभाविप, वैश्विक छात्र समुदाय से करण कटारिया के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप व्यवहार किए जाने के पक्ष में खड़े होने का आह्वान करती है।"
(यह प्रेस विज्ञप्ति केंद्रीय कार्यालय मंत्री श्री दिगंबर पवार द्वारा जारी की गयी है।)
Date: 5th April 2023
-: Press Release: -
Harassment and discrimination faced by Indian students at the London School of Economics is unfortunate: ABVP
LSE must ensure that the democratic ethos of the campus is maintained and diversity be respected: ABVP
The discrimination, abuse and harassment faced by Karan Katariya, an Indian student at the London School of Economics due to his ethnicity and religious beliefs is an extremely disgraceful and unfortunate occurrence. Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad, as the largest and the most prominent student organisation of Indian students, believes that students must be treated in a dignified, democratic manner following broader human values. ABVP has been participating in and has won various students' union elections across the length and breadth of India, and has stood for the maintenance of democratic ethos and to ensure that proper respect is accorded to diversity on campuses.
India, being the mother of democracy and the largest democracy has shown the world the way forward by ensuring equitable opportunity and representation to all, across the cultural and social spectrums, in various fields. ABVP is of the view that students must be treated as an important stakeholders in academic institutions and their opinions shall be accorded proper consideration. An educational institution must ensure that its diversity, of culture, ideology and opinion must be taken into account and its activities must be carried out such that no one is discriminated against.
Yagyawalkya Shukla, National General Secretary, ABVP said, "The harassment faced by an Indian student, Karan Katariya, for his nationality, religious identity and ideology is unfortunate and must be condemned. Students are important stakeholders in academic institutions. An institute like the London School of Economics must ensure that no student is discriminated against based on their nationality or religious and ideological views. ABVP, as the foremost representative of the Indian student community, appeals to the global student community that they stand in favour of Karan Katariya being behaved in a manner in line with the democratic ethos."
(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Digambar Pawar)