ABVP Delegation Submits Suggestions to High-Level Committee for NTA Reforms

दि. 25 जुलाई 2024   

-:प्रेस विज्ञप्ति:-

अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने एनटीए में सुधार के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति को दिए सुझाव।

नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन दो चरणों में हो, अभाविप ने की माँग।

सीबीटी मोड परीक्षाओं के आयोजन के लिए उच्च स्तरीय आधारभूत ढांचे का शीघ्रता से हो विकास।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) में सुधार हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष डॉ के राधाकृष्णन को आज दिल्ली में एक विस्तृत सुझाव पत्र देकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की कार्यप्रणाली तथा जेईई, नीट, यूजीसी-नेट जैसी विभिन्न परीक्षाओं में सुधार का विषय प्रमुखता से रखा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने सुझाव पत्र में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी में प्रशासनिक सुधार, परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठाने, परीक्षा के आयोजन हेतु उच्च स्तरीय आधारभूत संरचना के विकास जैसे विषयों से जुड़े सुझाव दिए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी में पर्याप्त संख्या में स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति, शासकीय संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाने, नीट-यूजी की परीक्षा जेईई की तर्ज पर दो चरणों में आयोजित करने, परीक्षाओं के आयोजन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठाने , ओएमआर शीट को एनटीए वेबसाइट पर अपलोड करने आदि हैं।

अभाविप ने अपने सुझाव-पत्र में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के आयोजन में इंटरनेट सुरक्षा, एआई आधारित प्रॉक्टरिंग एल्गोरिथम अपनाने, गुणवत्तापूर्ण व सही अनुवाद, पेपर लीक से जुड़े कानून के प्रभावी क्रियान्वयन, उत्तर कुंजी की घोषणा के दौरान नगण्य त्रुटियां सुनिश्चित करने, तय समय में शिकायत निवारण, परीक्षाओं के प्रश्नपत्र बैंक को बनाने के लिए विषय विशेषज्ञ टीम के गठन आदि विषयों को भी प्रमुखता से रखा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की विश्वसनीयता को लेकर छात्रों के मन में संदेह को दूर कर परीक्षाओं के प्रति छात्रों के विश्वास बहाली को लेकर आवश्यक कदम शीघ्र उठाए जाने चाहिए। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) तथा परीक्षाओं के आयोजन से जुड़ी अन्य संस्थाओं में वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरूप उचित सुधार शीघ्र हों।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा बीते दो सप्ताह में मानविकी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, विज्ञान आदि विषयों के छात्रों से विस्तृत संवाद कर तय किए गए कुल 42 सुझावों को एनटीए में सुधार के लिए बनी उच्च स्तरीय समिति को दिए हैं। देश में अलग-अलग परीक्षाओं की विश्वसनीयता को लेकर लगातार प्रश्न उठ रहे हैं, जिनके समाधान के लिए शीघ्रता से कदम उठाए जाने होंगे। आशा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुझावों पर उचित कदम उठाए जाएंगे।

(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री श्री दिगम्बर पवार द्वारा जारी की गई है)

 

 

Date:  25th July 2024

-: Press Release:-

 

 

ABVP Delegation Submits Suggestions to High-Level Committee for NTA Reforms

 

ABVP suggests NEET-UG Exam in Two Phases

 

ABVP Calls for Rapid Development of High-Level Infrastructure for CBT Mode Exams

 

Today in Delhi, a delegation of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) presented a detailed letter of suggestions to Dr. K Radhakrishnan, Chairman of the high-level committee constituted for reforming the National Testing Agency (NTA). The delegation highlighted the need for enhancements in the functioning of NTA and its examinations like JEE, NEET, UGC-NET etc.

 

In its suggestion letter, Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad suggested administrative reforms within NTA, measures to ensure examination transparency, development of advanced infrastructure for conducting exams, adequate staffing of permanent employees at NTA, establishment of government institutions as exam centers, and adoption of a two-phase NEET-UG examination format akin to JEE. Additional recommendations included the uploading of OMR sheets on the NTA website.

 

ABVP also addressed concerns regarding internet security for computer-based exams (CBT), adoption of AI-based proctoring algorithms, quality translation, strict implementation of anti-leak measures, accuracy in answer key releases, timely grievance resolution, and the formation of subject expert teams to curate exam question banks.

 

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad emphasized the urgent need of restoring student confidence in NTA exams by immediately addressing these issues.

 

National General Secretary of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad, Shri Yagywalkya Shukla said that, "Over the past two weeks, ABVP has consulted students from diverse disciplines such as humanities, medical sciences, engineering, and others, and compiled 42 suggestions for reforming the National Testing Agency (NTA). These suggestions have now been submitted to the High-Level Committee overseeing NTA reforms. It is crucial to promptly resolve the issues plaguing NTA to restore trust in its examination processes. We hope that the committee will take decisive action based on ABVP's recommendations."

 

(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Shri Digambar Pawar.)

Images