दि. 15 अगस्त 2025
-:प्रेस विज्ञप्ति:-
ऑपरेशन सिंदूर के वीर वायुसेना अधिकारियों को “वीर चक्र” से सम्मानित करने का निर्णय स्वागत योग्य : अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) भारत सरकार द्वारा भारतीय वायुसेना के नौ साहसी अधिकारियों को देश के तीसरे सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता सम्मान “वीर चक्र” से अलंकृत करने के निर्णय का स्वागत करती है। ये वीर योद्धा - ग्रुप कैप्टन रणजीत सिंह सिद्धू, ग्रुप कैप्टन मनीष अरोड़ा, ग्रुप कैप्टन अनीमेष पटनी, ग्रुप कैप्टन कुणाल कालरा, विंग कमांडर जॉय चंद्र, स्क्वाड्रन लीडर सार्थक कुमार, स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह, स्क्वाड्रन लीडर रिज़वान मलिक तथा फ्लाइट लेफ्टिनेंट अर्षवीर सिंह ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान के मुरिदके और बहावलपुर स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक और साहसिक हवाई कार्रवाई करते हुए राष्ट्र की सुरक्षा को और सुदृढ़ किया।
अभाविप का मानना है कि इन योद्धाओं का साहस, पराक्रम और अदम्य राष्ट्रभक्ति भारतीय सशस्त्र बलों के गौरवशाली इतिहास में स्वर्णाक्षरों से अंकित होने योग्य है। इन वीरों ने न केवल शत्रु की भूमि पर जाकर आतंकवाद के अड्डों को ध्वस्त किया, बल्कि अपने जीवन की परवाह किए बिना यह सुनिश्चित किया कि भारत की सीमाओं पर किसी भी खतरे की जड़ से ही समाप्ति हो। ऐसे पराक्रमिक कार्य भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत हैं और सशस्त्र बलों के मनोबल को असीम ऊँचाइयों तक पहुँचाते हैं। यह सम्मान देश को यह सशक्त संदेश देता है कि भारत आतंकवाद और उसके संरक्षकों के विरुद्ध किसी भी परिस्थिति में अडिग, दृढ़ और निर्णायक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के इन वीर नायकों का सम्मान सम्पूर्ण भारत का सम्मान है। इनका अद्वितीय साहस, युद्ध कौशल और मातृभूमि के प्रति निष्ठा हमारे राष्ट्रीय जीवन में गौरव का दीप प्रज्वलित करती है। इनकी वीरगाथाएँ आने वाली पीढ़ियों को न केवल कर्तव्यनिष्ठा और त्याग का पाठ पढ़ाएँगी, बल्कि यह भी प्रेरणा देंगी कि राष्ट्रहित में लिया गया हर साहसिक निर्णय इतिहास की दिशा बदल सकता है। अभाविप इन अमर वीरों को नमन करती है और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के लिए हर स्तर पर सशस्त्र बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।”
(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री श्री सौरभ पाण्डेय द्वारा जारी की गई है।)
Date: 15th August 2025
-: Press Release :-
ABVP welcomes the decision to honour the valiant Air Force officers of “Operation Sindoor” with the Vir Chakra
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) warmly welcomes the Government of India’s decision to confer the nation’s third-highest wartime gallantry award, the “Vir Chakra”, upon nine courageous officers of the Indian Air Force. These brave warriors — Group Captain Ranjit Singh Sidhu, Group Captain Manish Arora, Group Captain Animesh Patni, Group Captain Kunal Kalra, Wing Commander Joy Chandra, Squadron Leader Sarthak Kumar, Squadron Leader Siddhant Singh, Squadron Leader Rizwan Malik, and Flight Lieutenant Aarshveer Singh Thakur — through “Operation Sindoor”, carried out precise and daring aerial strikes on terrorist bases in Muridke and Bahawalpur, Pakistan, thereby further strengthening the security of the nation.
ABVP believes that the courage, valour, and unflinching patriotism of these warriors deserve to be etched in golden letters in the glorious history of the Indian Armed Forces. These heroes not only crossed into enemy territory to destroy the strongholds of terrorism but also, with complete disregard for their own lives, ensured that any threat to India’s borders was eliminated at its very root. Such acts of gallantry are an eternal source of inspiration for the youth of India and elevate the morale of our Armed Forces to unparalleled heights. This honour sends a strong and resolute message to the world that India is unwavering, determined, and ready to take decisive action against terrorism and its sponsors under any circumstances.
ABVP’s National General Secretary, Dr. Virendra Singh Solanki, stated, “The honour bestowed upon these valiant heroes of Operation Sindoor is an honour to the entire nation. Their unparalleled courage, combat skills, and devotion to the motherland kindle a flame of pride in our national life. Their tales of heroism will not only teach future generations the values of duty and sacrifice but will also inspire them with the belief that every courageous decision taken in the interest of the nation can change the course of history. ABVP salutes these immortal heroes and stands hand-in-hand with the Armed Forces at every level to safeguard the unity, integrity, and security of our nation.”
(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Shri Saurabh Pandey.)
