लाल किले के निकट हुआ विस्फोट अत्यंत दुखद और चिंताजनक: अभाविप

दि. 10 नवम्बर 2025

 

-: प्रेस विज्ञप्ति:-

लाल किले के निकट हुआ विस्फोट अत्यंत दुखद और चिंताजनक: अभाविप

 

देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के निकट हुआ विस्फोट अत्यंत दुखद, चिंताजनक और हर नागरिक को व्यथित करने वाला है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हताहत हुए नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती है। परिषद इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ पूर्ण एकजुटता प्रकट करती है।

 

अभाविप मानती है कि यह विस्फोट न केवल पीड़ादायक है, बल्कि नागरिक शांति के दृष्टिकोण से भी गंभीर चिंता का विषय है। परिषद की मांग है कि इस घटना की पूरी, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराई जाए ताकि इसकी तह तक पहुँचा जा सके। साथ ही, जो भी तथ्य सामने आएं, उन पर शीघ्र और निर्णायक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिससे पीड़ितों को न्याय मिले और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि, “लाल किले के निकट हुआ यह विस्फोट अत्यंत पीड़ादायक और चिंता उत्पन्न करने वाला है। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। परिषद अपेक्षा करती है कि इस घटना की पूरी गंभीरता से जांच कर सत्य सामने लाया जाए और आवश्यक निर्णायक कार्रवाई शीघ्र की जाए, ताकि समाज में शांति और विश्वास पुनः स्थापित हो सके।”

(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री श्री सौरभ पाण्डेय द्वारा जारी की गई है)

Images