अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 77 वर्षों की प्रेरणादायी यात्रा: देशभर में व्यापक आयोजनों के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

दि. 9 जुलाई 2025

-:प्रेस विज्ञप्ति:-

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 77 वर्षों की प्रेरणादायी यात्रा: देशभर में व्यापक आयोजनों के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

नगर-नगर, महाविद्यालय-विश्वविद्यालय में गूंजा ‘छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति’ का स्वर - अभाविप ने किया 77वें वर्ष में प्रवेश

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) आज अपने 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक अत्यंत प्रेरक और विचारशील अभियान के साथ पूरे देश में सक्रिय रही। सात दशकों से अधिक समय से छात्रहित एवं राष्ट्रहित के उद्देश्यों के साथ कार्यरत परिषद ने आज राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस को विविध गतिविधियों के माध्यम से मनाया, जिसमें संगठन की वैचारिक प्रतिबद्धता और सामाजिक उत्तरदायित्व का समावेश स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।

 

अभाविप की देशभर की इकाइयों द्वारा विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विभागों, नगरों और जिलों में संगोष्ठियाँ, पब्लिक टॉक्स, सेवा कार्य, दीपोत्सव, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, स्वामी विवेकानंद स्मारकों की सफाई, विद्यार्थियों के साथ संवाद, करियर काउंसलिंग, निबंध प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, रक्तदान शिविर, और युवा संवाद जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 

इन आयोजनों के माध्यम से अभाविप के प्रमुख कार्यक्षेत्रों—सेवार्थ विद्यार्थी, विकासार्थ विद्यार्थी, राष्ट्रीय कला मंच, शोध आयाम, खेलो भारत,आदि की जानकारी दी गई। युवाओं को इन अभियानों से जोड़ते हुए अभाविप ने अपनी रचनात्मक, वैचारिक एवं राष्ट्रवादी भूमिका को और अधिक सुदृढ़ किया।

 

परिषद की 77 वर्षों की यह यात्रा न केवल छात्र आंदोलनों की सशक्त भूमिका की गवाह रही है, बल्कि इसने राष्ट्र पुनर्निर्माण में युवा शक्ति के योगदान का मार्ग भी प्रशस्त किया है। संगठन आज लगभग 60 लाख सक्रिय सदस्यता के साथ न केवल भारत का, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है, जो विचार, व्यवहार और नेतृत्व के माध्यम से समाज में सार्थक परिवर्तन ला रहा है और व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से राष्ट्र के पुनर्निर्माण के अपने ध्येय को लेकर प्रतिबद्ध है।

 

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने इस अवसर पर कहा, “विद्यार्थी परिषद की 77 वर्षों की यात्रा मात्र एक संगठनात्मक इतिहास नहीं, बल्कि यह भारतीय छात्र समाज की जाग्रत चेतना का प्रतीक है। हम उन समर्पित कार्यकर्ताओं को नमन करते हैं, जिन्होंने विचार एवं संघर्ष के पथ पर अपने जीवन को समर्पित किया। सेवा, संगठन और संस्कार की त्रयी के माध्यम से आज जो राष्ट्रव्यापी जनजागरण खड़ा हुआ है, वह भारत के भविष्य की दिशा तय करेगा। परिषद का यह स्थापना दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि छात्र केवल कल के नागरिक नहीं, अपितु आज के राष्ट्र निर्माता हैं।”

(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री श्री सौरभ पाण्डेय द्वारा जारी की गई है)

 

 

Date: 9th July 2025

-: Press Release :-

 

The Inspiring Journey of 77 Years of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad: Foundation Day Celebrated Nationwide with Enthusiasm and multi-Dimensional Activities

From one city to another, colleges to universities, the slogan of ‘Students’ Power, Nation’s Power’ resonated - ABVP enters its 77th year

 

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP), on the occasion of its 77th Foundation Day, marked the day with inspiring and ideologically-driven events across the nation. For over seven decades, the organisation has been steadfastly committed to the cause of student welfare and national interest. Today, on the occasion of National Students’ Day, ABVP celebrated through a multitude of programs that showcased its ideological conviction and social responsibility.  

 

ABVP units across the country organised various events in universities, colleges, departments, districts, and towns including seminars, public talks, Sewa activities, Deepotsav, plantation drives, cleanliness drives, student interactions, career counselling sessions, essay competitions, cultural programs, blood donation camps, and youth dialogues.

 

Through these events, awareness was spread about ABVP’s multi-dimensional working such as Students for Sewa, Students For Development, Rashtriya Kala Manch, Shodh(research activities), Khelo Bharat, etc. Students and Youth were actively engaged and connected with these ideological and creative events, further reinforcing ABVP’s commitment to nation rebuilding through constructivism, thought, and service.

 

The 77-year-long journey of ABVP stands as a testimony not only to the powerful role of student-led movements, but also as a guiding force in the nation’s rebuilding by channelising the energy of youth. Today, with an active membership of nearly 60 lac members, ABVP is not only the largest student organisation in India but also in the world, working with dedication to bring about meaningful change in society through thought, action, leadership, and value-based character-building.

 

ABVP’s National General Secretary, Dr. Virendra Singh Solanki said, “The 77-year journey of ABVP is not just the history of an organisation—it is a reflection of the awakened consciousness of Bharat’s student community. We salute those dedicated karyakartas, especially the martyrs, who nurtured ABVP’s many movements with their sacrifice. Through the triad of service, organisation, and values, the nationwide public awakening that we are witnessing today will define the direction of Bharat’s future. This Foundation Day reminds us that students are not at all the citizens of future rather they are the nation-architects of today.”

 

(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Shri Saurabh Pandey.)

Images