दिनांक: 1 अगस्त 2023
-: प्रेस विज्ञप्ति:-
अभाविप की भाग्यनगर रैली में हजारों विद्यार्थियों ने तेलंगाना के विकास के लिए एकजुट हो किया आह्वान।
'तेलंगाना में 1.91 लाख रिक्तियां शीघ्र भरी जाएं: अभाविप।'
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आह्वान पर तेलंगाना के सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में तेलंगाना के 33 जिलों के बारह सौ से अधिक महाविद्यालयों के 86340 विद्यार्थियों ने तेलंगाना में विद्यार्थियों व युवाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मॉंग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इस ऐतिहासिक सभा के माध्यम से तेलंगाना के युवाओं ने फीस विनियम एक्ट लागू करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के राज्य में क्रियान्वयन, शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति बकाया का लंबित 5,300 करोड़ भुगतान करने, समाज कल्याण छात्रावासों और गुरुकुलों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने आदि मांगे की हैं।
अभाविप की 'कदना भेरी' सभा द्वारा तेलंगाना में टीएसपीएससी के पुनर्गठन और सुदृढ़ीकरण किए जाने, राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों में 1.91 लाख रिक्तियां शीघ्र भरने, तेलंगाना के सभी विश्वविद्यालय की भूमि सुरक्षित हो आदि मॉंगे भी रखी गई हैं। वर्तमान में तेलंगाना की भ्रष्ट सरकार ने आम जनमानस की आवश्यकताओं को पूरी तरह से भुला दिया है और राज्य के निवासी वर्तमान सरकार से नाउम्मीद हो चुके हैं।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि, "तेलंगाना में हजारों विद्यार्थियों ने आज राज्य में शैक्षिक समस्याओं के समाधान की मॉंग की है। तेलंगाना की राज्य सरकार ने युवाओं की समस्याओं की ओर आंखें मूंद रखी हैं, आज अभाविप की रैली में युवा शक्ति की हुंकार ने राज्य सरकार को चेता दिया है कि युवाओं के मुद्दों को राज्य में नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। राज्य के सरकारी स्कूलों व महाविद्यालयों की स्थिति दयनीय है और शिक्षा व्यवस्था शिक्षा माफियाओं के कारनामों से त्रस्त है। के. चन्द्रशेखर राव युवाओं की आशाओं पर खरा नहीं उतर सके हैं।"
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री अंकिता पवार ने कहा कि, "तेलंगाना के युवाओं की समस्याओं के समाधान की जगह केसीआर झूठे विज्ञापनों पर राज्य के करदाताओं का पैसा व्यर्थ कर रहे हैं। राज्य में बेरोज़गारी चरम पर है तथा विकास के सभी मोर्चे दरक रहे हैं। राज्य की दयनीय स्थिति में सुधार करने की दिशा में वर्तमान सरकार के कोई प्रयास नहीं दिखाई देते हैं। राज्य में विद्यार्थी छात्रवृत्ति न मिलने से परेशान हैं, इस स्थिति में सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं दिखाई पड़ते।"
अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान ने कहा कि, "तेलंगाना में प्रगति का मतलब के. चन्द्रशेखर राव के परिवार की प्रगति से है, राज्य की प्रगति से इसका कोई संबंध नहीं। वर्तमान का तेलंगाना शिक्षा, स्टार्ट अप, आईटी सहित विभिन्न सेक्टरों में लगातार पिछड़ रहा है, और इसकी जिम्मेदार पूरी तरह से राज्य सरकार की नीतियां हैं। राज्य सरकार के भ्रष्टाचार से तेलंगाना में विकास रूक गया है।"
अभाविप के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्री एस. बालकृष्ण ने कहा कि, "तेलंगाना में निम्नस्तरीय राजनीति को छोड़ विकास की राजनीति को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, जिससे राज्य में खुशहाली आ सके। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में लाखों की संख्या में रिक्तियां हैं जिसके कारण कामकाज तो प्रभावित हो ही रहा है साथ ही युवाओं में भी इन रिक्तियों को न भरे जाने के कारण रोष है। राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी विभागों की नियुक्तियां मिशन मोड पर भरी जाएं।"
अभाविप तेलंगाना की प्रदेश मंत्री कुमारी झांसी ने कहा कि, "तेलंगाना के युवाओं के लिए रोजगार की समस्या बहुत बड़ी है। राज्य सरकार परीक्षाओं का आयोजन ठीक ढंग से नहीं करवा पा रही है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में पूर्व में जब पेपर लीक की घटना व रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन हुआ तो समस्याओं के समाधान की जगह राज्य सरकार ने पुलिसिया दमन से अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास किया। आज प्रदेश का युवा राज्य सरकार की विफलताओं से बहुत परेशान है, के. चन्द्रशेखर राव की विफलताओं के कारण राज्य की शिक्षा व्यवस्था रसातल में पहुंच चुकी है। आज 'कदना भेरी' ने युवाओं व विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है, राज्य सरकार को प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की दुरूस्त करने के लिए मजबूत कदम उठाने होंगे।"
(यह प्रेस विज्ञप्ति केंद्रीय कार्यालय मंत्री श्री दिगंबर पवार द्वारा जारी की गयी है।)
Date: 1 August 2023
-: Press Release :-
ABVP's Bhagyanagar rally witnessed thousands of students gathering unitedly called for the development of Telangana.
'1.91 lakh vacancies in Telangana must be filled soon: ABVP.'
Today, on the call of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad, above 86 thousand students from more than twelve hundred colleges of 33 districts of Telangana gathered at Parade Ground, Secunderabad, Telangana demanding solution of various problems related to students and youth in Telangana. Through this historic gathering of the Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad, the youth of Telangana demanded Fee Regulation Act, implementation of the National Education Policy-2020 in the state, fee reimbursement and pending payment of 5,300 crores of scholarship dues, better social welfare hostels and gurukuls etc.
ABVP's 'Kadana Bheri' rally has also demanded restructuring and strengthening of TSPSC in Telangana, filling up of 1.91 lakh vacancies in various departments under the state government soon, securing land for all universities in Telangana etc.
At present the corrupt government of Telangana has completely neglected the needs of the common man and the natives of the state have lost hope from the present government.
ABVP National General Secretary Shri Yagyavalkya Shukla said, "Thousands of students in Telangana today demanded solutions to educational problems in the state. The state government of Telangana has turned a blind eye to the problems of the youth. Youth in ABVP rally today warned the state government that the issues of the youth cannot be ignored in the state. The state's government schools and colleges are in pathetic condition and the education system is plagued by the exploits of the education mafia. K. Chandrasekhar Rao failed the state's youth and their expectations."
ABVP National Secretary Ankita Pawar said, "Instead of solving the problems of the youth of Telangana, KCR is misusing the taxpayer’s money of the state on false advertisements. Unemployment is at its peak in the state and all fronts of development are collapsing. No efforts are visible from the present government to improve the pathetic condition of the state. Students in the state are upset due to unavailability of scholarship, no efforts are taken to improve this situation."
ABVP National Organising Secretary Shri Ashish Chauhan said "Progress in Telangana means the progress of K. Chandrasekhar Rao's family, it has nothing to do with the progress of the state. At present Telangana lags behind in many sectors including education, startups, IT etc. The policies of the state government are entirely responsible for this. The corruption of the state government has stalled development in Telangana."
ABVP National Joint Organising Secretary Shri S. Balakrishna said, "Politics of development should be on priority in Telangana, leaving low-level politics, so that prosperity can come into the state. There are lakhs of vacancies in various departments of the state government, due to which the work is being affected as well as there is anger among the youth also because of non-filling of these vacancies. The state government will have to ensure that the appointments of all the departments are filled in mission mode."
ABVP Telangana state secretary Kumari Jhansi said, "The problem of employment for the youth of Telangana is unavoidable. The state government has failed to organise the examinations properly, In the past, when there was agitation under the leadership of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad regarding paper leak incident and demand for employment, instead of solving the problems, the state government tried to hide its failures by police repression. Today the youth of the state are disturbed due to the failures of the state government. Due to the failures of Chandrashekhar Rao, the education system of the state has reached the abyss. Today 'Kadna Bheri' has prominently raised various problems of youth and students."
(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Digambar Pawar.)