अभाविप की ध्येय यात्रा के दैदीप्यमान यात्री मा. मदनदास देवी जी का परलोकगमन।

    दिनांक: 24 जुलाई 2023  

-:शोक संदेश:-

 

अभाविप की ध्येय यात्रा के दैदीप्यमान यात्री मा. मदनदास देवी जी का परलोकगमन।

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह-सरकार्यवाह, कुशल संगठक माननीय मदनदास देवी जी का आज 24 जुलाई 2023 को प्रातः 05.05 बजे कर्नाटक के बंगलुरु में शरीर शांत हुआ। माननीय मदनदास जी का निधन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिवार, शुभचिंतकों के लिए अतीव पीड़ादायक है, उनके निधन से अभाविप कार्यकर्ताओं ने अभिभावक तुल्य छत्र खोया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आरंभिक यात्रा से ही उनकी प्रमुख भूमिका ने संगठन को प्रभावशाली अखिल भारतीय स्वरूप व दिशा दी।

 

मा. मदनदास जी का जन्म अभाविप के स्थापना दिवस अर्थात् 9 जुलाई के दिन ही सन् 1942 ई. में हुआ था, वे  मूलत: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाळा गांव से थे। प्राथमिक शिक्षा के उपरांत उच्च शिक्षा हेतु मदनदास जी ने पुणे के प्रसिद्ध बीएमसीसी कॉलेज में सन् 1959 ई. में प्रवेश लिया, एमकॉम के बाद आईएलएस लॉ कॉलेज से एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की, एलएलबी में उन्हें स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ, उन्होंने बाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट की शिक्षा भी प्राप्त की थी। पुणे में पढ़ाई के दौरान वरिष्ठ बंधु श्री खुशालदास देवी की प्रेरणा से वे संघ संपर्क में आए। सन् 1964 ई. से मुंबई में उन्होंने अभाविप में कार्य प्रारंभ किया व सन् 1966 ई. में अभाविप मुंबई इकाई के मंत्री हुए।

 

श्री मदनदास जी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना से दिए गए प्रथम प्रचारक थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कर्णावती राष्ट्रीय अधिवेशन (सन् 1968 ई.) में उनकी पश्चिमांचल क्षेत्रीय संगठन मंत्री के रूप में दायित्व की घोषणा हुई। सन् 1970 ई. में सम्पन्न हुए तिरूवनंतपुरम राष्ट्रीय अधिवेशन में मदनदास देवी जी ने अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का गुरूतर दायित्व संभाला, सन् 1970 ई. से सन् 1992 ई.के मध्य अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री के रूप में मदनदास देवी जी की दूरदर्शिता तथा सतत् प्रयासों से अभाविप एक प्रमुख छात्र आंदोलन के रूप में स्थापित हुआ व विद्यार्थियों-युवाओं के माध्यम से राष्ट्र के प्रमुख विषयों में महत्वपूर्ण सकारात्मक व रचनात्मक हस्तक्षेप किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से युवाओं की संस्कारित पीढ़ी निर्माण में मदनदास जी की महती भूमिका रही। सन् 1992 ई. में उनकी योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दायित्व में हुई, उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में अखिल भारतीय सह-प्रचारक प्रमुख, सह-सरकार्यवाह जैसे गुरूतर दायित्वों का निर्वहन किया।

 

माननीय मदनदास देवी जी के निधन से आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं, पूर्व कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने अपना अभिभावक खो दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजशरण शाही, राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्री प्रफुल्ल आकांत, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रा. मिलिंद मराठे ने सभी अभाविप कार्यकर्ताओं की शोक संवेदनाओं को व्यक्त करते हुए माननीय मदनदास देवी जी की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। माननीय मदनदास देवी जी के जीवन-मूल्य व स्मृतियां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सतत् प्रवाहमान यात्रा में प्रेरणा तथा पथ-प्रदर्शक के रूप में हमेशा उपस्थित रहेंगी।

 

 

(यह शोक संदेश केंद्रीय कार्यालय मंत्री श्री दिगंबर पवार द्वारा जारी किया गया है।)

 

 

Date: 24th July 2023

-: Condolence Message: -

Bidding farewell to an inspiring yatri in the Dhyeyayatra of ABVP, Shri Madandas Devi ji

It is with profound grief that we inform about the departure to the heavenly abode of Ma Shri Madandas Devi ji, former National Organising Secretary of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad and former Sah Sarkaryavah of Rashtriya Swayamsevak Sangh, on July 24, 2023, at 05:05 AM in Bangalore, Karnataka. The demise of Shri Madandas ji is an immensely sorrowful moment for the ABVP family and all well-wishers. His passing has left a void akin to that of loss of a parent for dedicated workers of the organisation. Shri Madandas ji was pivotal in shaping the organisation’s vision and direction right from its nascent days and giving it an All India character.

Born on July 9, 1942, coinciding with the Foundation Day of ABVP, Shri Madandas ji hailed from Karamala village in Solapur district of Maharashtra. After completing his primary education, he embarked on his higher education journey, joining the renowned BMCC College in Pune in 1959. After obtaining an M.Com. degree, he pursued legal education at the prestigious ILS Law College, Pune, where he earned his LLB degree. His exceptional dedication and brilliance were recognized with a gold medal during his LLB studies. He studied further to become a Chartered Accountant. During his studies in Pune, inspired by the guidance of his elder brother, Shri Khushaldas Devi ji, he came in contact with the RSS.

In 1964, Shri Madandas ji started his active involvement with ABVP in Mumbai. In 1966, he became the Secretary of ABVP Mumbai. Shri Madandas ji was the first Pracharak to be appointed to ABVP by RSS' yojanā. At the historic Karnavati National Conference of ABVP in 1968, he was appointed Zonal Organizing Secretary for the Western Zone. Later, at the Thiruvananthpuram National Conference in 1970, he assumed the responsibility of the National Organising Secretary of ABVP, a position he held from 1970 to 1992. Under his visionary leadership, ABVP transformed into a prominent student movement and made significant positive contributions to the nation by involving students and youth in critical national issues. Shri Madandas ji played a crucial role in nurturing a disciplined and cultured generation of youth through the organisational might of ABVP. In 1992, he took on the responsibility of Joint Akhil Bharatiya Sah-Pracharak Pramukh of RSS, and in 1993, he became the Sah Sarkaryavah of RSS.

The passing of Shri Madandas Devi ji has left all the members and well-wishers of ABVP in deep mourning. National President Dr. Rajsharan Shahi, National General Secretary Shri Yagyvalkya Shukla, National Organising Secretary Shri Ashish Chauhan, National Joint Organising Secretary Shri Prafulla Akant, and former National President Prof. Milind Marathe, on behalf of all ABVP members, express their heartfelt condolences and pray for the sadgati of Shri Madandas Devi ji's ātma. His life values and memories will always serve as an inspiration and guide in the perennially flowing organisational journey of ABVP.

(This Condolence Message has been issued by Central Office Secretary Digambar Pawar.)

Images