नैक में भ्रष्टाचार का मामला चिंताजनक, सीबाआई शीघ्र जाँच पूर्ण कर सच्चाई सामने लाए: अभाविप

दि. 2 फरवरी 2025

-:प्रेस विज्ञप्ति:-

 

नैक में भ्रष्टाचार का मामला चिंताजनक, सीबाआई शीघ्र जाँच पूर्ण कर सच्चाई सामने लाए: अभाविप

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों तथा नैक निरीक्षण टीम की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी मामले में गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इस पूरे घटनाक्रम की शीघ्र जाँच पूरी कर वास्तविकता सामने लाने की माँग करती है। विद्यार्थी परिषद, नैक की कार्यप्रणाली पर लगातार उठ रहे प्रश्नों पर शीघ्र आमूलचूल परिवर्तन कर सुधार की माँग लगातार कर रही है।

 

भारतीय शिक्षा परिदृश्य में बीते महीनों से लगातार यह प्रश्न उठ रहा था कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा कम गुणवत्ता वाले शिक्षण संस्थानों को अधिक ग्रेडिंग दी गई, नैक में भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई की कार्रवाई से यह विश्वास बढ़ा है कि यदि कोई गलत करने का प्रयास करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद के संबंध में यथाशीघ्र उचित जाँच कार्रवाई पूरी कर कठोर निर्णय की माँग करती है।

 

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि नैक में भ्रष्टाचार की आशंकाएं लंबे समय से व्यक्त की जा रहीं थीं। सीबीआई द्वारा नैक संबंधी पूरे विषय पर तथ्यों के साथ वास्तविकता को सामने लाना चाहिए। शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की कार्यप्रणाली, ग्रेडिंग सिस्टम तथा अन्य संबंधित बिंदुओं पर हितधारकों से चर्चा उपरांत आमूलचूल परिवर्तन के लिए कठोर निर्णय होना चाहिए।

 

 

(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री श्री सौरभ पाण्डेय द्वारा जारी की गई है)

Images