दिनांक: 12 जुलाई 2023
-: प्रेस विज्ञप्ति :-
सीयूईटी-यूजी के परिणाम हों शीघ्र घोषित: अभाविप।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) से संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा- स्नातक के परिणाम शीघ्र घोषित करने की माँग करती है। प्रवेश-परीक्षा परिणाम में विलम्ब होने के कारण अकादमिक कैलेंडर प्रभावित होगा, कई विश्वविद्यालयों में पहले से ही विलंब से चल रहे अकादमिक सत्र प्रभावित हो सकते हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अकादमिक सत्र को समय से प्रारंभ करने और परीक्षाएं आदि समय पर आयोजित करने की दिशा में यथासंभव शीघ्रता से कदम बढ़ाने की माँग करती है। कोरोना महामारी के उपरांत पर्याप्त समय बीत जाने के उपरांत भी विभिन्न विश्वविद्यालयों में अकादमिक सत्र का पटरी पर न लौटना दुर्भाग्यपूर्ण है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि,"सीयूईटी-यूजी के माध्यम से केन्द्रीय विश्वविद्यालयों सहित बड़ी संख्या में अन्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में प्रवेश होंगे, ऐसे में बहुत आवश्यक है कि समय से सीयूईटी-यूजी के परिणाम घोषित किए जाएं। बीते अकादमिक सत्र में कई शैक्षणिक संस्थानों में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर तक चली, इस वर्ष ऐसी स्थिति नहीं बननी चाहिए। देश के सभी विश्वविद्यालयों में निश्चित समयावधि के भीतर प्रवेश-प्रक्रिया पूर्ण होनी चाहिए और तय समयानुसार कक्षाएं शुरू हों।"
(यह प्रेस विज्ञप्ति केंद्रीय कार्यालय मंत्री दिगंबर पवार द्वारा जारी की गयी है।)
Date: 12th July 2023
- : Press Release : -
ABVP Demands UGC and NTA for Immediate Release of CUET-UG Results.
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad demands UGC and NTA the immediate declaration of results for the Common University Entrance Test (CUET) - UG. The universities are already experiencing academic session delays due to COVID, and any further delays in result declaration will result in additional setbacks for upcoming sessions in several universities.
ABVP urges all educational institutions in the country to take steps towards commencing the academic year on time and conducting examinations and other events as scheduled. It is unfortunate that even after the sufficient passage of time following the COVID-19 pandemic, the academic sessions in various universities have not returned to normal.
ABVP National General Secretary, Yagywalkya Shukla, stated, "Through CUET-UG, a large number of admissions will take place in central universities and other universities and colleges. In such a scenario, it is crucial that the CUET-UG results are announced on time. During the previous academic session, the admission process for undergraduate and postgraduate programs continued until December, and this year such a situation should not arise. Admission procedures should be completed within a definite timeframe in all universities across the country, and classes should commence as per the predetermined schedule."
(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Digambar Pawar.)