दिनांक: 29 अप्रैल 2023
-:प्रेस विज्ञप्ति:-
सीयूईटी में केन्द्रीकृत हो काउंसलिंग, अभाविप ने यूजीसी अध्यक्ष को दिया ज्ञापन।
एनटीए की परीक्षाएं सरकारी केन्द्रों पर हों आयोजित, पारदर्शिता सुनिश्चित हो: अभाविप।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल नेतृत्वित प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष से मिलकर संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंतर्गत हो रही प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सीयूईटी परीक्षा के लिए और फिर विश्वविद्यालय में प्रवेश के दौरान अलग से रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क लिए जाने के कारण छात्रों पर बढ़ रहे आर्थिक दबाव का विषय उठाते हुए प्रवेश प्रक्रिया को सरल करते हुए केवल एक बार शुल्क लेने की मांग की है। अभाविप ने मांग की है कि आईआईटी व एनआईटी की तरह सीयूईटी के अंतर्गत विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कॉमन काउंसलिंग की जाए।
साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष से मांग की है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित हो रही परीक्षाएं सरकारी एवं विश्वसनीय केंद्रों पर ही आयोजित की जाएं तथा देश में सीयूईटी परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए। अभाविप ने मांग की है कि छात्रों को सीयूईटी परीक्षा के दौरान अंतिम समय में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए एनटीए पूरी तैयारी करके रखे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा है कि, "सीयूईटी में बड़ी संख्या में छात्र भाग ले रहे हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि प्रवेश प्रक्रिया को सरल करते हुए काउंसलिंग व्यवस्था को अधिक आसान बनाया जाए। छात्रों की आर्थिक सुविधानुसार पूरी प्रवेश प्रक्रिया में शुल्क केवल एक बार लिया जाए। साथ ही परीक्षाओं में पारदर्शिता और शुचिता बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। कॉमन काउंसलिंग प्रक्रिया होने से छात्रों को आसानी होगी।"
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष से मिले अभाविप के प्रतिनिधिमंडल में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा, साक्षी सिंह, राकेश दास, बिराज विश्वास, वीरेंद्र सोलंकी, मुस्तफा अली, अंकिता पवार, राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह तथा अभाविप दिल्ली प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री शामिल रहे।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने सीयूईटी कॉमन काउंसलिंग के विषय पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
(यह प्रेस विज्ञप्ति केंद्रीय कार्यालय मंत्री श्री दिगंबर पवार द्वारा जारी की गयी है।)
Date: 29th April 2023
-: Press Release: -
CUET counseling should be centralised, ABVP submits memorandum to UGC Chairman.
NTA exams should be conducted at government centers to ensure transparency: ABVP
Today, a delegation of the Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad, led by National General Secretary Yagyavalkya Shukla, met with the Chairman of the University Grants Commission Prof M Jagadesh Kumar in Delhi raising the issue of increased financial burden on students due to them being made to pay separate registration fees for CUET and for the admission counselling at different universities, demanding that the process be simplified and the burden be reduced by charging the students once for the entire process. ABVP has demanded that common counseling be conducted in universities under CUET, similar to how the process is carried out for IITs and NITs.
Additionally, the Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad delegation has put forth the demand that the examinations conducted by the National Testing Agency (NTA) be held only in government and credible centres, and that the number of examination centers for the CUET exam in the country be increased. ABVP has demanded that students should not face any difficulties during the CUET exam at the eleventh hour and therefore the National Testing Agency should make all necessary preparations in advance.
Yagyawalkya Shukla, National General Secretary, ABVP, has said that "a large number of students are participating in the CUET, so it is necessary to ensure that the admission process be simplified by making the counseling process easier. Fees should be charged only once during the entire admission process based to ensure the students' financial convenience. Every possible effort should be made to ensure full transparency and integrity in the examinations. The common counseling process for University admissions will make things easier for students."
The delegation of representatives from ABVP who met with the Chairman of the University Grants Commission, comprised of Yagyavalkya Shukla, the National General Secretary, ABVP, National Secretaries Hushyar Singh Meena, Sakshi Singh, Rakesh Das, Biraj Vishwas, Virendra Solanki, Mustafa Ali, Ankita Pawar, National Media Convener Ashutosh Singh, and Harsh Atri, State Secretary, ABVP Delhi.
The Chairman of the University Grants Commission, Prof. M Jagadesh Kumar, has given a positive response to the subject of CUET common counseling.
(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Digambar Pawar)