छात्र आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए शीघ्र उठाए जाएं कड़े कदम: अभाविप।

        दिनांक: 03 सितम्बर 2023  

-:प्रेस विज्ञप्ति:-

छात्र आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए शीघ्र उठाए जाएं कड़े कदम: अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शुक्रवार को आईआईटी दिल्ली में छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से अत्यंत व्यथित है, दो महीने के भीतर आईआईटी दिल्ली में यह छात्र आत्महत्या का दूसरा मामला है। देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले व शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्या की बढ़ती घटनाएं अत्यंत दुखद है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद; केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों, शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न हितधारकों, कोचिंग संचालकों तथा समाज से यह अनुरोध करती है कि इस बड़ी समस्या के समाधान की दिशा में शीघ्रता से कदम उठाने की दिशा में अपनी भूमिका का उचित निर्वहन करें।

उल्लेखनीय हो कि अकेले कोटा शहर में बीते 8 महीने में 23 छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं। बीते महीनों में देश के अलग-अलग शहरों में स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालयों, आईआईटी आदि संस्थानों में  पढ़ाई के दबाव व अन्य कारणों से छात्रों की आत्महत्या के चिंताजनक मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने होंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मई, 2023 में पुणे में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में छात्रों के मानसिक दबाव के विषय को प्रमुखता से उठाते हुए अभाविप ने शैक्षणिक परिसरों को तनावमुक्त जीवंत शिक्षा केन्द्र के रूप विकसित करने का आह्वान किया, अभाविप की पुणे राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में 'आनंदमय सार्थक छात्र जीवन के केन्द्र बनें परिसर' शीर्षक प्रस्ताव को पारित कर मांग की गई है कि विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए कदम उठाए जाएं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि, "छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, यह अत्यंत चिंताजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है। विद्यार्थी पर विभिन्न मानसिक दबावों के कारणों की पहचान कर उचित कदम उठाने होंगे। हर विद्यार्थी की अपनी विशेषता है,यह बात अभिभावकों को समझनी होगी। अभाविप मांग करती है कि सरकार, छात्र आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए। साथ ही शिक्षा क्षेत्र के अन्य हितधारकों को इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए आगे आना होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, 'आनंदमय सार्थक छात्र जीवन अभियान' शुरू करने जा रही है, जिसके द्वारा छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने व परिसरों को तनावमुक्त बनाने के विषय को प्रमुखता से उठाया जाएगा।"

(यह प्रेस विज्ञप्ति केंद्रीय कार्यालय मंत्री श्री दिगंबर पवार द्वारा जारी की गयी है।)

 

  Date: 3rd September 2023

-: Press Release: -

Urgent Measures Needed to Prevent Student Suicides: ABVP Calls for Strong Action

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad is deeply distressed by the incident of a student's suicide at IIT Delhi on Friday. Within two months, this is the second case of a student's suicide at IIT Delhi. The increasing occurrences of student suicides among those preparing for competitive exams and seeking admission to prestigious educational institutions across the country are extremely saddening. Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad urges the central government, state governments, educational institutions, various stakeholders, coaching providers, and society as a whole to immediately take steps toward finding a solution to this significant issue.

It should be taken into consideration that in the city of Kota alone, in the past 8 months, incidents of 23 students committing suicide have come to light. In recent months, concerns about student suicides due to academic pressure and other reasons have consistently emerged in various cities across the country, including central universities, IITs, and other institutions. Strong measures need to be taken to prevent this. In the National Executive Committee Meeting of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad held in Pune in May 2023, ABVP called for the creation of stress-free educational environments and the passed the proposal titled "Campuses should be Centers for Joyful and Meaningful Student Life" to prioritize the physical and mental well-being of students.

ABVP National General Secretary, Shri Yagywalkya Shukla, said, "There is an increase in student suicides, which is extremely worrisome and unfortunate. It is necessary to identify the causes of mental pressure on students and take appropriate steps. Every student is unique in their own way, which parents must understand. It is imperative that the government takes immediate and effective measures to prevent the increasing incidents of student suicides. Additionally, other stakeholders in the education sector must come forward to address this serious issue. Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad is starting with the 'Anandmayi Sarthak Chhatra Jeevan Abhiyan' to reduce student mental stress and create stress-free environments."

(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Digambar Pawar)

 

Images