दिनांक: 17 मई 2021
-: प्रेस विज्ञप्ति :-
केंद्रीय सुरक्षा बल पर हमले एवं बंगाल में फैली अराजकता के लिये ममता ज़िम्मेदार : अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भ्रष्टाचार के आरोपीयों, टी.एम.सी. के दो मंत्री एवं एक विधायक, को पूछताछ के लिये ले जाने पर टी.एम.सी. गुंडों द्वारा सी.बी.आई. कार्यालय के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल पर हमले की कड़ी निन्दा करती है और मानती है कि बंगाल में क़ानून व्यवस्था को हाशिये पर पहुचाने और अराजकता को बढ़ावा देने में बंगाल की मुख्यमंत्री स्वयं ज़िम्मेदार है।
तृणमूल नेताओं की गिरफ़्तारी के विरोध में टी.एम.सी. के गुंडे सी.बी.आई. के कार्यालय के सामने लॉकडाउन और कोविड प्रोटोकोल की धज्जियाँ उड़ाकर प्रदर्शन करने एकत्रित हुये वहाँ उपस्थित केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा रोकने पर उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा बल पर हमला किया जो कि अत्यंत ही निंदनीय है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री सप्तर्षि सरकार ने कहा कि, “बंगाल में चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद न्याय एवं क़ानून व्यवस्था हाशिये पर पहुँच गयी हैं। अभी तक तो विपक्षी पार्टी और राजनैतिक लोगों को निशाना बनाया जा रहा था आज केंद्रीय सुरक्षा बल पर हमला करके टी.एम.सी. गुंडों ने राज्य सरकार के संरक्षण को जग ज़ाहिर कर दिया हैं।”
अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि, “जिस राज्य में मुख्यमंत्री स्वयं महिलाओं के साथ हुये दुराचार, हत्या और शारीरिक शोषण की घटनाओं पर आँख मूँद कर बैठी रही आज भ्रष्टाचार के आरोपियों को बचाने के लिए स्वयं सी.बी.आई. दफ़्तर पहुँचकर अपने पार्टी के लोगों से केन्द्रीय सुरक्षा बल पर हमला करवा रही है।”
Date:17th May, 2021
-: Press Release: -
Mamata Responsible for Attack on Central Security Forces and Chaos in Bengal: ABVP
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) condemns the attack on the central security forces right outside the CBI office in Kolkata. The attack by TMC goons followed after the arrest of two TMC ministers and a legislator who were being questioned in a corruption case. ABVP believes that the Chief Minister of Bengal is responsible for subverting law and order in Bengal and promoting anarchy.
TMC goons gathered outside the CBI office to protest against the arrest of Trinamool leaders, flouting all rules of lockdown and COVID Protocol. Upon being stopped by the central security forces, they attacked the forces which is extremely condemnable.
National Secretary of ABVP Shri Saptarshi Sarkar said, "The Law-and-Order situation has totally deteriorated after the announcement of election results in Bengal. Till now, the opposition party and political people were being targeted but today by attacking the security forces, TMC goons have brought out the patronage given by the state government.”
National General Secretary of ABVP Sushri Nidhi Tripathi said, "The Chief Minister who turned blind eye to incidents of misconduct, murder and physical abuse of women reached CBI office to save ministers charged with corruption. On her direction, the party cadre attacked the central forces.”