दिनांक: 03 जून 2021
-: प्रेस विज्ञप्ति :-
एम्स द्वारा आयोजित INI-CET परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाए: अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एम्स द्वारा पी.जी. में प्रवेश के लिये आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की माँग करती है।
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा मेडिकल स्नातकों से 100 दिनों के लिये कोविड सेवा में सम्मिलित होने का अनुरोध किया था। साथ ही NEET-PG की परीक्षा को 31 अगस्त तक स्थगित करने तथा परीक्षा आयोजित करने से कम से कम 1 माह पूर्व सूचना देने की घोषणा भी की गई थी। साथ ही एम्स के द्वारा भी NEET-PG की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। परन्तु परीक्षा से मात्र 18 दिन पूर्व 16 जून को INI-CET परीक्षा की नई तिथि एम्स के द्वारा घोषित की गई है जिससे छात्र समुदाय में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अतः अभाविप का यह मानना है कि परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु उन्हें परीक्षा की तैयारी हेतु कम से कम 30 दिनों का समय उपलब्ध कराया जाए।
अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि, “कोविड महामारी में सेवा दे रहे मेडिकल स्नातकों को अचानक परीक्षा देने के लिये बाध्य करना उचित नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार से अभाविप यह मांग करती है कि INI-CET की परीक्षा की तिथि को आगे बढाया जाए जिससे परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।”
Date: 3rd June, 2021
-: Press Release: -
Extend the date of the INI-CET exam conducted by AIIMS: ABVP
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad demands for extension of the PG entrance examination conducted by the AIIMS to a later date.
In view of the second wave of the COVID-19 pandemic, the graduates in the medical field were requested by the central government to discharge COVID-19 duty for 100 days. Alongside, it was declared that the NEET-PG exam will be postponed until August 31, with an assurance of notifying the final dates at least a month before conduction of the exam. Meanwhile, the AIIMS had also postponed its NEET-PG examination. But just 18 days prior, the new date for INI-CET was declared by AIIMS as 16th June. This has caused furore within the student community. Therefore, ABVP believes that considering the convenience of the candidates, they must be provided with at least 30 days of time for the preparation of the examination.
National General Secretary, ABVP, Sushri Nidhi Tripathi said, “It is not fair to compel medical graduates to appear for exams all of a sudden, especially at a time when they are serving to tackle the COVID-19 pandemic. ABVP appeals to the Ministry of Health, Government of India to extend the date of the INI-CET exam so that the candidates get enough time to prepare.”