ABVP holds tribute marches across the country on one month of 'Justice for Lavanya' movement

दिनांक: 19 फरवरी 2022

-: प्रेस विज्ञप्ति :-

‘लावण्या को न्याय’ आंदोलन के एक माह पर अभाविप का देशभर में श्रद्धांजलि मार्च

मतांतरण के दबाव के कारण आत्महत्या करने वाली तमिलनाडु की 17 वर्षीय छात्रा लावण्या के बलिदान को एक माह पूर्ण होने पर, देश भर में अभाविप की इकाईयों द्वारा मोमबत्ती मार्च निकालकर न्याय की मांग को बल दिया गया एवं भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की गई।

 

विदित हो कि पिछले एक माह में लावण्या आत्महत्या मामले को कमज़ोर करने एवं न्याय की माँग को दबाने के लिए तमिलनाडु सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया गया है। मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के पश्चात, मामला जाँच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के पास चला गया है। इस बीच, पुलिस द्वारा लावण्या के परिवार पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने के साथ-साथ उन्हें प्रताड़ित करने का भी आरोप लगा है। अभाविप आरम्भ से ही,  इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी के नेतृत्व में देश भर में आंदोलन कर रही थी। तमिलनाडु सरकार द्वारा, सुश्री निधि त्रिपाठी, राष्ट्रीय मंत्री श्री मुथु रामलिंगम, राष्ट्रीय मंत्री श्री हरीकृष्णा समेत कुल 32 कार्यकर्ताओं को गत 5 दिनों से तमिलनाडु की जेल में प्रतिशोध की भावना के चलते बंद किया गया है। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने देश भर में आज मोमबत्ती मार्च निकालकर श्रंद्धाजली देते हुए संकल्प किया कि लावण्या की न्याय की लड़ाई को अब और पुरज़ोर तरीके से आगे बढ़ाएंगे।

 

अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री कु. साक्षी सिंह ने कहा, "न्याय की लड़ाई लड़ रहे छात्रों से तमिलनाडु की डीएमके सरकार जिस प्रकार की प्रतिशोध की भावना से व्यवहार कर रही है वह निंदनीय है। कल अभाविप के 12 कार्यकर्ताओं पर पुनः आधारहीन केस दर्ज़ करना यह साबित करता है कि तमिलनाडु सरकार, येन केन प्रकारेण लावण्या के न्याय के मार्ग को बाधित करना चाहती है।"

 

अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री राकेश दास ने कहा, "लावण्या की मृत्यु के एक माह पूर्ण होने पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजली देते हुए ये प्रण किया है कि राज्य सरकार की बर्बरता एवं लावण्या के न्याय के युद्ध को वे सभी पूरे शौर्य से लड़ेंगे तथा एक वांछित अंत तक इस लड़ाई को लेकर जाएंगे।"

 

 

(यह प्रेस विज्ञप्ति केंद्रीय कार्यालय मंत्री सुमित पाण्डेय द्वारा जारी की गई है।)

   Date: 19th Feb 2022

-: Press Release: -

ABVP holds tribute marches across the country on one month of 'Justice for Lavanya' movement

 

On the completion of one month of the suicide of 17-year-old Tamil Nadu student Lavanya, who committed suicide due to pressure of conversion, candle marches were carried out by ABVP units across the country, emphasising the demand for justice and paying emotional tributes.

 

It may be noted that in the last one month every effort has been made by the Tamil Nadu government to weaken the Lavanya suicide case and suppress the demand for justice. Following the order of the Madras High Court, the matter has gone to the Central Bureau of Investigation for investigation. Meanwhile, the police have been accused of torturing Lavanya's family along with forcing them to withdraw the case. ABVP, from the very beginning, was agitating across the country under the leadership of National General Secretary Ms. Nidhi Tripathi for a fair investigation into the matter. A total of 32 activists, including Ms. Nidhi Tripathi, National Secretary Mr. Muthu Ramalingam, National Secretary Mr. Harikrishna, have been lodged in Tamil Nadu jail for the last 5 days due to the spirit of vengeance by the Government of Tamil Nadu. ABVP activists took out candle march across the country today and took a pledge that they would take Lavanya's fight for justice more vigorously.

 

ABVP's National Secretary Kum. Sakshi Singh said, "The kind of vendetta being played by the DMK government of Tamil Nadu against the students fighting for justice is condemnable. Yesterday’s re-registration of baseless cases against 12 ABVP activists proves that Tamil Nadu government desperately seeks to obstruct Lavanya's way of justice."

 

ABVP National Secretary Rakesh Das said, "On the completion of one month of Lavanya's death, ABVP activists have taken a vow that they will fight the brutality of the state government and the war of justice for Lavanya with all their valour. Will take this fight till the desired end."

 

 

(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Sumit Pandey.)

Images