Prof. Dr. Chhaganbhai Nanjibhai Patel and Sushri Nidhi Tripathi re-elected as National President and National General Secretary of ABVP

 दिनांकë 16 दिसंबर 2021

-ë He´sme efJe%eefHle ë-

 

प्रो. डॉ. छगनभाई नानजीभाई पटेल अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं

सुश्री निधि त्रिपाठी राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में पुनर्निर्वाचित

 

प्रो. डॉ. छगनभाई नानजीभाई पटेल (गुजरात) और सुश्री निधि त्रिपाठी (दिल्ली) देश के अग्रणी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्रमशः राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में सत्र 2021 -22 हेतु निर्विरोध निर्वाचित हुए हैंयह घोषणा आज अभाविप केन्द्रीय कार्यालय (मुंबई) से की गई

अभाविप के केन्द्रीय कार्यालय से आज चुनाव अधिकारी डॉ. नागेश ठाकुर  द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार उपरोक्त दोनों पदों का कार्यकाल एक वर्ष रहेगा एवं दोनों पदाधिकारी जबलपुर (महाकोशल ) में दिनांक 24-26 दिसम्बर, 2021 को होने वाले 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अपना पदग्रहण करेंगे।

प्रो. डॉ. छगनभाई नानजीभाई पटेल (सी. एन. पटेल) मूलतः गुजरात के महेसाणा जिले से है आपकी शिक्षा भेषजिकी (फार्मेसी) विषय में PhD तक हुई है वर्तमान में आप महेसाणा के सार्वजनिक फार्मेसी कॉलेज में प्रोफ़ेसर एवं प्राचार्य तथा गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के अधिष्ठाता एवं विश्वविद्यालय के  शासक मंडल के सदस्य हैं आपने अब तक 42 अंतर्राष्ट्रीय एवं 170 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित किये है तथा 23 से अधिक PhD शोधार्थियों को फार्मेसी संबंधित विविध शोध विषयों पर मार्गदर्शन कर चुके हैं, आप फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया’ के माननीय सदस्य हैंविद्यार्थी काल से ही आप सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे गुजरात के भेषजिकी क्षेत्र के विद्यार्थियों, शिक्षको एवं उद्योजको को समाज के विविध वर्गों के लिए सहयोगी एवं संवेदनशील बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है विगत 13 वर्षो से ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार “फार्माविजन” के माध्यम से विविध शैक्षणिक एवं सामाजिक विषयों पर संवाद को आपने दिशा दी है वर्ष 1996 से परिषद में प्राध्यापक कार्यकर्ता के रूप में आपने नगर अध्यक्ष से लेकर गुजरात प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया इस सत्र (2021-22) के लिए आप अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुनर्निर्वाचित हुए है आपका निवास महेसाणा है

सुश्री निधि त्रिपाठी मूलतः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से है। आपने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से BA और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से MA, MPhil तक की पढ़ाई पूर्ण की तथा वही पर PhD में अध्ययनरत हैं। वर्ष 2013 से अभाविप में सक्रिय रूप से जुड़ी। आपने पूर्व में जे.एन.यू. इकाई में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए वर्ष 2017 में JNU छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार के रूप में अभाविप का प्रतिनिधित्व किया। वर्ष 2016 में JNU में लगे भारत विरोधी नारों के विरुद्ध छात्र आंदोलन की अग्रणी सहभागी तथा अभाविप के मिशन साहसी अभियान को अखिल भारतीय स्वरूप पर ले जाने में आपकी महती भूमिका रही है। वर्ष 2018 मे भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित श्रीलंका यात्रा का प्रतिनिधित्व किया है। संस्कृत साहित्य की शोधार्थी के रूप में विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में पत्र रखे हैं। राष्ट्रीयता के मुद्दों पर मुखर प्रवक्ता एवं छात्रहित के मुद्दों पर सतत सक्रिय आप पूर्व में अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री रही हैं। इस सत्र (2021-22) के लिए आप अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री पुनर्निर्वाचित हुई है। आपका निवास दिल्ली है।

 
   

( यह प्रेस विज्ञप्ति केंद्रीय कार्यालय मंत्री सुमित पाण्डेय द्वारा जरी की गई है )

 

    Date: 16th Dec, 2021

- Press Release -

Prof. Dr. Chhaganbhai Nanjibhai Patel and

Sushri Nidhi Tripathi re-elected as National President and National General Secretary of ABVP

Prof. Dr. Chhaganbhai Nanjibhai Patel (Gujarat) and Sushri Nidhi Tripathi (Delhi) have been elected unopposed as National President and National General Secretary respectively of nation’s leading student organization Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad for the year 2021-22. This announcement was made today from the Central Office of ABVP in Mumbai.

According to the statement issued by the Election Officer Dr. Nagesh Thakur from the Central Office of ABVP, the tenure of both the posts will be of one year, and both the office bearers will assume their responsibility during the 66th National Conference of ABVP scheduled to be held in Jabalpur (Mahakoshal) on 24th, 25th, & 26th December 2021.

Prof. Dr. Chhaganbhai Nanjibhai Patel (CN Patel) hails from Mahesana district of Gujarat. He completed his PhD in Pharmacy. Presently, he is working as a Professor and the Principal of 'Sarvajanik Pharmacy College' in Mahesana. He is also Dean of the Faculty of Pharmacy and member of the Board of Governors of the Gujarat Technical University. He has published 42 International as well as more than 170 national level research papers and has guided more than 23 scholars on various research topics for PhD degree in pharmacy. He is also a member of the Pharmacy Council of India. Since his student life he is active in social field. He played an important role in making students, teachers and entrepreneurs in the pharmaceutical sector of Gujarat sensitive and supportive different sections of society. For the last 13 years, he has given direction to the dialogue about academic and social issues through the famous national level seminar "PharmaVision". Since 1996 he is active as a teacher karyakarta serving roles from the city president to the president of Gujarat and later holing important responsibility of National Vice President. He has been elected as the National President of ABVP for this session (2021-22). He resides in Mahesana.

Sushri Nidhi Tripathi hails from Pratapgarh district of Uttar Pradesh. She has done BA from Allahabad University and MA, MPhil from Jawaharlal Nehru University. She continues to pursue PhD from JNU. She has been actively associated with ABVP since 2013. After holding various responsibilities in JNU unit, she represented ABVP as the Presidential Candidate for JNUSU in the year 2017. She actively participated in the students’ protest against the anti-national sloganeering that took place in JNU in 2016, and played an important role in taking the Mission Sahasi campaign undertaken by ABVP on national level. She represented our nation in Indian youth delegation to Sri Lanka organized by Ministry of Sports and Youth Affairs, Government of India. As a researcher in Sanskrit literature, she has presented papers in various national and international conferences. A vociferous spokesperson of nationalism and active on issues of students’ interests, she is former National Secretary of ABVP. She has been re-elected as the National General Secretary of ABVP for this session (2021-22). She resides in Delhi.

 

(This Press Release has been issued from ABVP Central Office, Mumbai by Central Office Secretary Sumit Pandey.)

 

Images