दिनांक: 11 नवंबर 2021
-: प्रेस विज्ञप्ति :-
‘जनजातीय गौरव दिवस’ की घोषणा जनजातीय समाज के समर्पण का सम्मान है: अभाविप
बिरसा मुंडा जी की जयंती को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाने के केंद्र सरकार का निर्णय स्वागतयोग्य: अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनजातीय अस्मिता के नायक भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करती है।
सर्वविदित है कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति समाज का बहुमूल्य योगदान रहा है। सैकड़ों जनजाति क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को स्वाधीनता दिलवाई है साथ ही साथ देश, संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिये जनजातीय समाज सदैव अग्रिम पंक्ति में रहा है। ऐसे में जनजातीय समाज की भावनाओं का आदर करते हुए भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाने का केंद्र सरकार का निर्णय बहुत ही सार्थक तथा सम्पूर्ण जनजातीय समाज के साथ-साथ पूरे देश को गौरवान्वित करने वाला है।
अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि,"हम भारत सरकार के इस निर्णय का अभिनन्दन करते हैं तथा भारत की प्रकृति एवं संस्कृति के रक्षक जनजाति समाज के लिए यह निर्णय सार्थक सिद्ध होगा तथा भारत के गौरवशाली इतिहास को पुनर्स्थापित करेगा।"
(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री सुमित पाण्डेय द्वारा जारी की गई है।)
-: Press Release: -
Declaration of 'Janjatiya Gaurav Diwas' is a tribute to the sacrifices of the tribal community: ABVP
Decision of celebrating Birsa Munda’s birth anniversary as ‘Janjatiya Gaurav Diwas’ is welcome-worthy: ABVP
The Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad welcomes the decision of the Central Government to celebrate the Janjatiya Gaurav Diwas on November 15, the birth anniversary of Bhagwan Birsa Munda.
It is very well known that tribal community has made valuable contribution to the freedom struggle of India. Hundreds of tribal revolutionaries have contributed to freedom struggle by sacrificing their lives. The tribal community has always been at the forefront to protect the country, culture and religion. Keeping this in mind and respecting the sentiments of the tribal community, the decision of the Central Government to celebrate the birth anniversary of Bhagwan Birsa Munda ji as 'Janjatiya Gaurav Diwas' is a welcome-worthy step. This makes the entire tribal community and the whole country proud.
ABVP's National General Secretary Nidhi Tripathi said, "We appreciate the Government of India for this decision. This will prove to be significant for the tribal society, which has been a protector of the nature and culture of India, and will restore the glorious history of India."
(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Sumit Pandey.)