दिनांक: 15 अगस्त 2021
-: प्रेस विज्ञप्ति :-
देश भर में 1 लाख से अधिक ध्वजारोहण कर ऐतिहासिक बना ‘एक गाँव एक तिरंगा अभियान’
अंडमान निकोबार द्वीप से लेकर मणिपुर के मोइरंग तक और जम्मू-कश्मीर के बारामूला से लेकर मलकानगिरी ओडिशा के सुदूर नवरंगपुर तक, लाखों नागरिकों ने 75वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में भाग लिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के "एक गांव, एक तिरंगा" अभियान के उत्सव में देश भर में 1 लाख से अधिक स्थानों पर तिरंगा ध्वज फहराया गया।
इस अभियान के निमित्त देश के अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर वहां के लोगों के साथ ध्वजारोहण किया गया तथा शोभा-यात्रा, सामूहिक राष्ट्र-गान गायन, भारत माता पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताओं आदि कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस में देशभक्ति की भावना के प्रकटीकरण का भी कार्य किया गया।
अभाविप का मानना है कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में देश के प्रत्येक नागरिक का योगदान रहा है परंतु कुछ लोगों द्वारा यह कुछ चुनिंदा लोगों की उपलब्धि तक ही सीमित कर दिया गया है। ऐसे में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रत्येक जिले में ध्वजारोहण कर स्वाधीनता के इस अमृत उत्सव को मनाने के साथ-साथ देश के गुमनाम नायकों की कहानियां लोगों को बताते हुए स्वाधीनता के गुमनाम नायकों को याद किया।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने इस महाअभियान में पूरे देश के विभिन्न स्थलों पर सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराया वहीं सूर्यास्त के पूर्व ध्वज के अवतरण को सुनिश्चित किया। अभाविप ने इस महाभियान के अंतर्गत लद्दाख से लेकर कन्याकुमारी तथा अटक से लेकर कटक तक ध्वजारोहण किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही।
अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि ,"अभाविप के कार्यकर्ताओं का देश भर में यह प्रयास अभिभूत करने वाला है। आज देश स्वाधीनता के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है इस वर्ष के प्रारंभ को ही अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जिस उत्साह के साथ मनाया है वह अपने-आप में प्रेरणादायी है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सम्पूर्ण वर्ष ऐसे विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी ताकि देशवासियों को इस उत्सव को मनाने का भरपूर मौका प्राप्त हो।"
Date: 15th Aug, 2021
-: Press Release: -
Historic Campaign of ‘Ek Gaon Ek Tiranga’ reaches 1 lakh + places across India
From Andaman Nicobar Islands to Moirang in Manipur and from Baramulla in Kashmir to the far off Navrangpur in Malkangiri Orissa, millions of fellow citizens participated in the celebration of the 75th Independence Day. The celebration of "Ek Gaon, Ek Tiranga" campaign by ABVP witnessed flag hoisting at more than 1 lakh places across the country.
The hoisting was followed by Shobha Yatra, collectively singing the national anthem, Bharat Mata Pujan, cultural programmes, competitions etc. These programmes aimed at inculcating the sense of patriotism among the masses of our country.
ABVP believes that every citizen of the country had contributed to the freedom struggle, but the victory of the same was attributed to a selected few. Keeping this in mind, ABVP celebrated the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’ by hoisting the national flag at every district in the country, from Maoists infected areas of Chhattisgarh and Jharkhand and flood affected area of Bihar and Uttar Pradesh. The unsung heroes of our freedom struggle were also remembered and their stories of valour were narrated to people.
ABVP karyakartas hoisted the national flag with full respect at various places across the country under this grand campaign, while also ensuring the lowering down of the flag by evening as per the protocol.
National General Secretary of ABVP Sushri Nidhi Tripathi said, "The efforts of ABVP karyakartas across the country is indeed overwhelming. Today as the country enters into the 75th year of independence, the enthusiasm in the initial celebrations shown by our karyakartas is inspiring in itself. ABVP will continue to organize such special events throughout the year so that the fellow citizens get ample opportunity to be a part of this national festival."