Decision of making 50% seats in private medical colleges at par with government medical colleges is welcome: ABVP

दिनांक: 5 फरवरी 2022

-: प्रेस विज्ञप्ति :-

निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के अनुसार फ़ीस लेने का निर्णय स्वागतयोग्य: अभाविप

 

अभाविप की लंबे समय से रही निजी मेडिकल कॉलेज की 50 प्रतिशत सीटों पर सरकारी कॉलेज की फीस पर शिक्षा उपलब्ध करवाने की मांग को NMC द्वारा स्वीकृति दिए जाने का निर्णय स्वागतयोग्य है। इस निर्णय द्वारा, आर्थिक बोझ कम होने से, बड़ी संख्या में समाज के गरीब तबकों से आने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रस्तावित NMC के गठन के समय से ही अभाविप की यह माँग थी कि निजी मेडिकल कॉलेज में बढ़ते हुए शुल्क से छात्रों को राहत देने के लिए सरकार आवश्यक कदम उठाए।

मेडिविज़न के राष्ट्रीय संयोजक डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा, "NMC द्वारा लिया गया, निजी संस्थानों में सरकारी मेडिकल कॉलजों की फीस पर 50% सीटों को आरक्षित करने का ऐतिहासिक निर्णय स्वागतयोग्य है।"

अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि “राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उल्लेखित लोक हितैषी शिक्षा को साकार करते हुए इस कदम का छात्र समुदाय स्वागत करता है। इससे निश्चित रूप से बड़ी संख्या में छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने में  सहायता मिलेगी। इस पहल को आगे बढ़ाते हुए सभी विषयों के छात्रों को राहत दी जानी चाहिए।”

 

(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री सुमित पाण्डेय द्वारा जारी की गई है।)

 

 

  Date: 5th Feb 2022

-: Press Release: -

 

The decision of making 50% seats in private medical colleges as per with government medical colleges is welcome: ABVP

 

The decision of NMC of approving the long-standing demand of ABVP of charging fees of 50 percent seats of private medical colleges as per the fees of government colleges is welcome. This decision will reduce the economic burden and will help a large number of students coming from poorer sections of society to get quality education.

 

Ever since the formation of the proposed NMC in the National Education Policy, ABVP was demanding that the government should take necessary steps to provide relief to the students from the heavy fees in private medical colleges.

 

Dr. Virendra Singh Solanki, National Convener, MeDeVision, said, “The historic decision taken by NMC of reserving 50% seats according to the fees of government medical colleges in private institutions is welcome."

 

National General Secretary of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Ms. Nidhi Tripathi said, "This step, realizing the public friendly education mentioned in the National Education Policy is welcome by the student community. This will help a large number of students to get a medical education. Taking this initiative forward, students of all disciplines should be given relief."

 

(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Sumit Pandey.)

 

Images