दिनांक: 1 फरवरी 2022
-: प्रेस विज्ञप्ति:-
शिक्षा क्षेत्र को बजट में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए जाने का कदम स्वागतयोग्य: अभाविप
केंद्रीय बजट समाज के सभी समुदायों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाला: अभाविप
वर्ष 2022 - 23 के लिए लाये गए सामान्य बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 1,04,277.72 करोड़ को आवंटित करने के कदम का अभाविप स्वागत करती है। शिक्षा, रोज़गार, परिवहन व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा सहित उद्यमिता, महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा समाज के सभी वर्गों की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर केंद्रीय बजट में की गई घोषणाएं कोविड महामारी के पश्चात विश्व के बदलते स्वरूप के अनुरूप भारत को विकसित होने तथा प्रतिस्पर्धायोग्य बनाने में सहायक होगी।
केंद्रीय बजट में, उच्चतर शिक्षा के लिए 6.46% की बढ़त करते हुए 40,828 करोड़ रुपये आवंटित किए गए साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालयों, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान को दिए जाने वाले बजट में भी सकारात्मक बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोनाजन्य परिस्तिथियों के कारण शिक्षा के अभाव से जूझ रहे छात्रों के लिए प्रधानमंत्री ई-शिक्षा योजना को आगे बढ़ाते हुए, एक कक्षा-एक चैनल की घोषणा की गई है जिसके अंतर्गत 188 नए चैनल खोले जाएंगे। ये सभी चैनल, क्षेत्रीय भाषाओं में भी कक्षा 1 से 12 तक के लिए उपलब्ध होंगे। साथ ही, बजट में डिजिटल विश्वविद्यालय स्थापित करने की भी घोषणा स्वागत योग्य है जो शिक्षा को सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाने के काम आएगी।
देश की अर्थव्यवस्था तथा रोज़गार को सुदृढ करने में सहायक स्टार्ट-अप को मिलने वाले कर-प्रोत्साहन को 23.03.2023 तक बढ़ाया जाना, देश को आत्मनिर्भर करने की तरफ सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है एवं युवाओं में जोश विकसित करने का काम करेगा। नगरीय योजना की शिक्षा के लिए पांच नए संस्थान खोलने की घोषणा भी प्रशंसनीय है।
केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा, "वर्तमान समय की परिस्तिथियों तथा विश्व के बदलते स्वरूप को देखते हुए जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने शिक्षा, स्वास्थय, आधारभूत संरचना तथा संघीय ढांचे की व्यवस्था के अनुरूप राज्यों के लिए बजट आवंटित किया है, वह निश्चित रूप से भारत को विकास के पथ पर अग्रसर करेगा। शिक्षा के लिए बढ़ाये गए आवंटन का छात्र समुदाय स्वागत करता है। उच्च शिक्षा में बढ़ा 5000 करोड़ एवं स्कूली शिक्षा के लिए बढ़ा 9000 करोड़ निश्चित ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वन को गति देगा। विशेष रूप से केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए पिछले वर्ष की तुलना में अधिक आवंटित 2000 करोड़ देश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम करेगा। "
(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री सुमित पाण्डेय द्वारा जारी की गई है।)
Date: 1st Feb. 2022
-: Press Release: -
Allocation of more than 1 lakh crore to the education sector in the budget is welcome: ABVP
Union Budget to meet the needs of all the sections of the society: ABVP
ABVP welcomes the move to allocate ₹1,04,277.72 crore for the education sector in the Union Budget for the year 2022-23. The announcements made in the Budget keeping in mind the needs and expectations of education, employment, transport system, entrepreneurship including social security, women, scheduled castes, tribes, and all sections of the society will help Bharat to develop and become competitive in accordance with the changing nature of the world post-Covid pandemic.
In the Union Budget, Rs 40,828 crore are allocated with an increase of 6.46% for higher education. There is a positive increase in the budget for Central Universities, the Indian Institute of Technology, and the Indian Institute of Management. For the students suffering from lack of access to education due to the Corona pandemic, extending the Prime Minister E-education scheme, One Class- One Channel has been announced under which 188 new channels will be opened. These channels would also be available in regional languages for classes 1 to 12. The announcement of establishing a Digital University is also welcome as it will help spread education across remote areas.
The extension of tax incentives to start-ups that help strengthen the country's economy and employment shows the government's commitment towards making the country self-reliant and will work to develop enthusiasm among the youth. The announcement of opening five new institutions for urban planning education is also commendable.
Welcoming the Union Budget, National General Secretary of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad, Ms. Nidhi Tripathi said, "Given the present times and the changing nature of the world, the way the central government has allocated the budget for the states according to the arrangement of education, health, infrastructure, and federal structure, it has taken Bharat on the path of development. The student community welcomes the increased budgetary allocation on education. 5000 crores increased for higher education and 9000 crores increased for school education will definitely give impetus to implementing the new National Education Policy. Two thousand crores more allocated than last year especially for Central Universities will work to strengthen the higher education system in the country."
(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Sumit Pandey.)