Karthikeyan Ganesan of Villupuram (Tamil Nadu) awarded the prestigious Prof. Yeshwantrao Kelkar Youth Award 2021

दिनांक: 17 दिसंबर 2021

-: प्रेस विज्ञप्ति :-

विलुप्पुरम (तमिलनाडु) के कार्तिकेय गणेशन को मिला प्रतिष्ठित प्रा यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार 2021

प्रा यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार 2021 के लिए चयन समिति ने विल्लुपुरम (तमिलनाडु) निवासी श्री कार्तिकेयन गणेशन के नाम को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बौद्धिक और विकासात्मक दिव्यांग जनों और हशियागत व्यक्तियों को जीने, सीखने, काम करने और आय उत्पन्न करने का मौका देने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। उन्होंने दिव्यांगजनों को  जैविक खेती और वयस्क स्वतंत्र जीवन प्रशिक्षण के माध्यम से अपने आत्म विकास की पूरी क्षमता तक पहुँचने का सुअवसर प्रदान किया है।  जबलपुर में होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

विल्लुपुरम (तमिलनाडु) के मूल निवासी कार्तिकेयन गणेशन को अनाथालय में काम करते हुए ज्ञात हुआ कि भारत में बौद्धिक और विकासात्मक दिव्यांग जनों की संख्या 16 लाख है (जनगणना 2011) जिनमें से लगभग 75% ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। कम रोजगार दर और उच्च जीवन व्यय के साथ, वे भारत के सबसे गरीब समूहों में से एक हैं। इस दयनीय स्थिती को बदलने का संकल्प श्री कार्तिकेयन ने लिया और इसलिए सृष्टि फाउंडेशन का जन्म हुआ। वर्ष 2013 में श्री कार्तिकेयन ने सृष्टि विलेज फाउंडेशन बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन खरीदी। उस समय, भूमि अनुपजाऊ और बंजर थी। तब से, समुदाय के सदस्यों के अथक परिश्रम से वर्तमान समय में उपजाऊ भूमि में बदल दिया गया है जो विविध क्षमताओं वाले लोगों द्वारा प्रबंधित कई पर्यावरण-अनुकूल परियोजनाओं का केंद्र है। श्री कार्तिकेयन ने 10 एकड़ भूमि पर एक समावेशी और समग्र वातावरण बनाया है जिसे सृष्टि गांव कहा जाता है। सृष्टि फाउंडेशन तीन अग्रणी परियोजनाएं चलाता है: सृष्टि गांव, सृष्टिविशेष विद्यालय और सृष्टि फार्म अकादमी। इसके साथ कई सामुदायिक समर्थन और पर्यावरण परियोजनाओं को भी सृष्टि द्वारा संचालित किया जाता है। सृष्टि ग्राम समुदाय मॉडल के माध्यम से, बौद्धिक और विकासात्मक दिव्यांग जन वयस्क स्वतंत्र जीवन कौशल और नौकरी कौशल को अनुभवात्मक तरीके से सीखते हैं। यह उन्हें मुख्यधारा के समाज में एक स्वतंत्र जीवन जीने में मदद करता है।

यह पुरस्कार वर्ष 1991 से प्रा. यशवंतराव केलकर की स्मृति में दिया जाता है, जिन्हें संगठन का शिल्पकार कहा जाता है और संगठन विस्तार में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है। यह पुरस्कार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विद्यार्थी निधि न्यास की एक संयुक्त पहल है, जो छात्रों की बेहतरी और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पुरस्कार का उद्देश्य युवा सामाजिक उद्यमियों के काम को उजागर करना, उन्हें प्रोत्साहित करना और ऐसे सामाजिक उद्यमियों के प्रति युवाओं का आभार व्यक्त करना तथा युवा भारतीयों को सेवा कार्य के लिए प्रेरित करना है। इस पुरस्कार में ₹ 1,00,000/- की राशि, प्रमाण पत्र एवं स्मृतिचिन्ह समाविष्ट हैं।

एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो छगनभाई पटेल और राष्ट्रीय महासचिव निधि त्रिपाठी ने पुरस्कार विजेता को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना की है।

(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री सुमित पाण्डेय द्वारा जारी की गई है।)

 

  Date: 17th Dec. 2021

-: Press Release: -

Karthikeyan Ganesan of Villupuram (Tamil Nadu) awarded the prestigious Prof. Yeshwantrao Kekar Youth Award 2021

The Selection Committee for the Prof Yeshwantrao Kelkar Youth Award 2021 has approved the name of Shri Karthikeyan Ganesan, a resident of Villupuram (Tamil Nadu). He has worked extensively for offering people with intellectual and developmental disabilities and marginalized individuals the chance to live, learn, work, and generate income; allowing them to reach their full potential through organic farming and adult independent living training. He will be conferred with the award in the 67th National Conference of ABVP scheduled to be held in Jabalpur.

Karthikeyan Ganeshan, a native of Villupuram (Tamil Nadu), while working at the orphanage, learned that there are 1.6 million persons with intellectual and developmental disabilities in India (Census 2011) with about 75% living in rural areas. With a low employment rate and higher living expenses, they are one of the most impoverished groups in India. It became Shri Karthikeyan’s mission to change this, and hence the Sristi Foundation was born. Back in 2013, Shri Karthikeyan bought 10 acres of land to build the Sristi Village Foundation. At the time, the land was dry and infertile. Since then, community members have converted the once barren area into fertile land that hosts several eco-friendly projects managed by those with diverse abilities. On the 10-acre of land, Shri Karthikeyan has created an inclusive and holistic environment that they call Sristi Village. The Sristi Foundation runs three pioneer projects: Sristi Village, Sristi Special School, and Sristi Farm Academy as well as numerous community support and environmental projects. Through the Sristi Village community model, people with intellectual and developmental disabilities learn adult independent living skills and job skills experientially. It helps them to lead an independent life in mainstream society.

This award is given in memory of Prof Yeshwantrao Kelkar since 1991, who is remembered as the architect of the organization and for his role in its expansion. The Award is a joint initiative by Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad and Vidyarthi Nidhi Nyas, which is committed to the betterment of students and working in the field of education.

The Award aims to highlight the work of young social entrepreneurs, to encourage them, and to express the youth's gratitude towards such social entrepreneurs, inspiring young Indians. The Awardee is awarded with Rs. 1,00,000/- cash, certificate, and memorabilia.

ABVP National President Prof Chhaganbhai Patel and National General Secretary Nidhi Tripathi have conveyed their greetings to the awardee and wished him success in his future endeavors.

 

(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Sumit Pandey.)

 

 

Images