दिनांक: 13 मई 2022
-:प्रेस विज्ञप्ति:-
सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के पश्चात नीट पीजी 2022 की तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय ले सरकार: अभाविप
नीट पीजी 2022 की परीक्षा तिथि को लेकर छात्रों को आ रही समस्याओं के संदर्भ में आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के पश्चात सरकार को छात्र हित में सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय ने परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की बात पर सरकार पर निर्णय छोड़ते हुए हस्तक्षेप न करने का निर्णय लिया है।
विदित हो कि नीट पीजी 2021 की काउन्सलिंग को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद दो बार विलंबित किया गया था। मार्च माह में समाप्त होने वाली काउंसलिंग माननीय उच्चतम न्यायलय के आदेश के कारण 7 मई को पूरी हुई जिसमें भी कुछ राज्यों में काउंसलिंग निरस्त की गई और इसके पश्चात् भी बहुत सी सीट रिक्त रह गयी एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा काउंसिलिंग विलंबित करने के कारण अनेक छात्रों की आवंटित सीट भी निरस्त हो गई थी। अभाविप के प्रतिनिधिमंडल द्वारा भी ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने छात्रों की समस्या को रखा गया था तथा जिन छात्रों की आवंटित सीट निरस्त की गयी ऐसे छात्रों हेतु एक दिन के लिए लिंक खोलकर उन्हें फार्म भरने की अनुमति दी जाने की मांग भी की है।
अभविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा, "नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग प्रक्रिया और नीट पीजी 2022 की परीक्षा की तिथि में हो रहे टकराव के कारण तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है। सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट करते हुए निर्णय सरकार पर छोड़ा है। सरकार को तत्काल छात्र हित में निर्णय लेते हुए नीट पीजी 2022 की तिथि आगे बढ़ाते हुए छात्रों को राहत देनी चाहिए। हम छात्र समुदाय से भी आग्रह करते हैं कि सभी परीक्षा की तैयारी करते रहें। अभाविप परीक्षा तिथि को आगे बढ़वाने हेतु प्रयासरत है।
(यह प्रेस विज्ञप्ति केंद्रीय कार्यालय मंत्री सुमित पाण्डेय द्वारा जारी की गयी है।)
Date: 13th May 2022
- :Press Release: -
After the decision of the Supreme Court, Government should decide to extend the date of NEET PG 2022: ABVP
In the context of the problems being faced by the students regarding the exam date of NEET PG 2022, after the decision given by the Hon'ble Supreme Court today, the government should take a positive decision in the interest of the students. The Supreme Court has decided not to interfere, leaving the decision to extend the exam date to the government.
It is to be known that the counselling process which was supposed to be completed in March, ended on May 7th due to order by the Hon'ble Supreme Court and even the counselling in many states was cancelled because of which many seats remained vacant and due to the delay, the allotted seats of many students were also cancelled. The problem of the students was also put before the Union Health Minister through a memorandum by the delegation of ABVP and the demand of opening a link for registration of the students whose allotted seats were cancelled was also put forward.
National General Secretary Of ABVP, Nidhi Tripathi said, "Due to the conflict between the counselling process of NEET PG 2021 and the date of examination of NEET PG 2022, there is not enough time to prepare. Hon'ble Supreme Court has left the decision to the government. Government should decide on the interest of students at the earliest and should extend the dates of NEET PG 2022. We also urge the students to keep preparing for the exam. We are is trying our best the extension of the exam date."
(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Sumit Pandey.)