दिनांक: 09 अगस्त 2021
-: प्रेस विज्ञप्ति :-
सवा लाख से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी अभाविप
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिये हर प्रदेश में बनेगी समिति
स्वाधीनता के अमृत वर्ष में प्रवेश करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की देश भर की इकाई 1,28,335 स्थानों पर ध्वज फहराएगी। अभाविप स्वाधीनता के 75वे वर्ष में साल भर इन्टर्नशिप, शोभायात्रा, सोशल मीडिया अभियान, अकीर्तित नायक (unsung heroes) पर लघु फ़िल्म आदि योजनाओं पर भी कार्य करेगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक आभासी एवं प्रत्यक्ष माध्यम से भोपाल में दिनांक 1 अगस्त 2021 को सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान आगामी वर्ष की योजना तथा अभियान और कार्यक्रमों की घोषणा हुई।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शीघ्र क्रियान्वयन के लिये अभाविप प्रत्येक प्रान्त में समिति का गठन करेगी। यह समिति अपने राज्यों में सरकार, प्रशासन एवं विश्वविद्यालयों को सुझाव प्रेषित करेगी एवं तुरंत क्रियान्वयन के लिए प्रयासरत रहेगी।
वर्ष 2022-23 में अभाविप की भी 75वीं वर्षगांठ है, इस उपलक्ष्य में अभाविप ने अगले दो वर्षों में बड़े अभियानो का लक्ष्य लिया है, जिसे पूरा करने के लिए वृहद अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा परिषद की पाठशाला को विस्तृत रूप देने, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सम्बल के लिए ‘ऋतुमति’ अभियान को भी देश भर में आयाम के रूप में स्थापित करना कार्यकारी परिषद में तय हुआ है।
राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में दो प्रस्ताव एवं एक आवाह्न पारित किया गया। प्रस्ताव 1 में कोरोना काल में शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं को उल्लेखित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकारों से समाधान की माँग की गई तथा दूसरे प्रस्ताव में देश के वर्तमान परिदृश्य के विषय उल्लेखित करते हुये समाधान की माँग की है। अभाविप ने देश भर के युवाओं से इस वर्ष स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में उत्साह से भाग लेने का आवाह्न किया एवं अकीर्तित नायकों को याद करने का आग्रह किया।
अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि, "एक दिवसीय बैठक में कोरोना काल में शिक्षा क्षेत्र को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा उनके समाधान की विस्तृत चर्चा हुई। इस वर्ष भारत स्वाधीनता के 75वें वर्ष में प्रवेश करेगा और इसे लेकर विशेष अभियान की योजना की गयी है। स्वाधीनता के इस उत्सव में देश का प्रत्येक नागरिक सहभागी हो यह हमारा प्रयास है।"
Date: 9th Aug, 2021
-: Press Release: -
ABVP to hoist National Flag at 1.25 lakh plus places
Committees will be formed in all states to ensure implementation of NEP
Entering into the 75th year of independence, Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad has planned to hoist the National Flag at 1,28,335 plus places across the country. ABVP will also work on plans like internships, Tiranga march, social media campaigns, short films on forgotten warrior, etc. throughout the year.
The one-day National Executive Council meeting of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad was held on August 1, 2021 in Bhopal through virtual and physical medium. The plans for the coming year, campaigns and programs were announced during the meeting.
ABVP has decided to constitute a committee in each state for the timely implementation of the National Education Policy. This committee will send suggestions to the government, administration and universities in their states and will strive for immediate implementation of the same.
2022-23 also marks the 75th anniversary of ABVP. For its celebration, in the next two years, ABVP has decided upon big campaigns for which extensive preparations have begun. Apart from this, it has been decided in the National Executive Council to expand the 'Parishad Ki Paathshala' activity nationwide and to establish 'Ritumati' campaign for women's health and empowerment as an amplitude across the country.
Two resolutions and an appeal were passed in the National Executive Council meeting. Resolution 1 referred to the problems of the education sector during the Covid-19 period and a solution was demanded from the Central and State Governments and the second resolutions discusses the current scenario of the country and calls for action. ABVP has also appealed to the youth nationwide to join the celebrations of independence throughout the year and remember the unsung, forgotten heroes of our independence.
ABVP's National General Secretary Sushri Nidhi Tripathi said, "In the three-day meeting, there was a detailed discussion on the solutions to the challenges faced by the education sector during the Covid-19 period. This year India will enter the year of 75th anniversary of independence and a special campaign has been planned so that this year is celebrated with enthusiasm by the citizens of the country.”