दि. 2 नवंबर 2023
-:प्रेस विज्ञप्ति:-
अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ पोस्टर विमोचन।
दिल्ली में अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन में बसेगी इंद्रप्रस्थ नगर नाम से टेंट सिटी।
अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री व वरिष्ठ संघ प्रचारक स्व. मदनदास देवी के नाम पर अभाविप अधिवेशन में होगा मुख्य सभागार। महाराजा सूरजमल तथा सम्राट मिहिरभोज के नाम पर होंगे प्रवेशद्वार।
अभाविप की 'पूर्वोत्तर अध्ययन यात्रा' 5 नवंबर से होगी शुरू, दिल्ली में हुआ पोस्टर विमोचन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 'अमृत महोत्सव वर्ष' के दिल्ली में 7 से 10 दिसंबर आयोजित हो रहे 69 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का बृहस्पतिवार को दिल्ली में पोस्टर विमोचन किया गया, पोस्टर विमोचन के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री श्री हुश्यार मीणा, राष्ट्रीय मीडिया संयोजक श्री आशुतोष सिंह, अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री श्री हर्ष अत्री तथा अभाविप दिल्ली की प्रदेश सह-मंत्री कु. मीनाक्षी खनाल उपस्थित रहे। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के सभी पक्षों की जानकारी राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने रखी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के चार दिवसीय आयोजन के दौरान देश के हर कोने से विद्यार्थी भाग लेने दिल्ली पहुंचेंगे, इस महत्वपूर्ण आयोजन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 75 वर्षों की संगठनात्मक यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ावों से विद्यार्थियों को परिचित कराने, छात्र आंदोलन की प्रमुख शक्ति के रूप में विद्यार्थी परिषद के योगदान, देश के सभी भागों से अधिवेशन में भाग ले रही युवाशक्ति द्वारा देश की विविधता में एकता का स्वरूप दिखाई देगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आधुनिकता के साथ अपनी जड़ों से भी विद्यार्थी परिचित रहें तथा भारत की एक राष्ट्र के रूप में सतत् प्रवाहमान यात्रा के स्वरूप को समझ सकें, इसके लिए अधिवेशन में विभिन्न प्रयास करने की योजना बनाई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन डीडीए ग्राउंड बुराड़ी में होगा, जहां एक पूरा अस्थायी नगर बसाया जाएगा। इस पूरे नगर का नाम पांडवकालीन राजधानी रही इंद्रप्रस्थ नगर नाम रखा गया है,इस नगर के मुख्य सभागार का नाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह रहे स्व. मदनदास देवी के नाम पर रखा गया है। साथ ही इस इंद्रप्रस्थ नगर के आवासीय परिसरों के द्वारों के नाम महाराज सूरजमल तथा सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखा जाएगा। डीडीए ग्राउंड पर टेंट सिटी का निर्माण शुरू हो गया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी संगठनात्मक यात्रा के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में पूर्वोत्तर भारत के राज्यों का शेष भारत के युवाओं से गहन परिचय कराने के उद्देश्य से अन्तर-राज्य छात्र जीवन दर्शन (सील) के अंतर्गत 'पूर्वोत्तर अध्ययन यात्रा' आयोजित कर रही है , जिसके अंतर्गत देशभर के अलग-अलग राज्यों के 75 विद्यार्थी पूर्वोत्तर राज्यों की प्राकृतिक विविधता, पारिवारिक व सामाजिक संरचना आदि की दृष्टि से अध्ययन करने हेतु भ्रमण करेंगे। यह यात्रा 05 नवंबर को असम के गुवाहाटी से शुरू होगी। इस पूर्वोत्तर अध्ययन यात्रा के पोस्टर का विमोचन आज दिल्ली में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल द्वारा किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की पचहत्तर वर्षों की एक छात्र आंदोलन के रूप में यात्रा देश में युवाओं के महत्वपूर्ण विषयों को स्वर देने वाली रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दिल्ली में आयोजित हो रहा राष्ट्रीय अधिवेशन वर्तमान की शिक्षा क्षेत्र की परिवर्तनकारी स्थितियों सहित समाज, युवाओं व शिक्षा संबंधी विषयों को प्रमुखता से रेखांकित करने वाला होगा। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के सभी क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों, प्राध्यापकों तथा शिक्षाविदों के संवाद से विद्यार्थी परिषद अपने आगामी कार्ययोजना को मूर्त रूप देगी।
(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री श्री दिगंबर पवार द्वारा जारी की गई है।)
Date : 2st November 2023
-: Press Release: -
ABVP Launches Poster for its 69th National Conference in Delhi
National Conference of ABVP to be Held in 'Indraprastha Nagar' Tent City.
Central Hall for ABVP's National Conference Named After Late Shri Madan Das Devi ji and gates named after Maharaja Surajmal and Maharaja Mihir Bhoj.
ABVP's 'North-East study tour' Set to Begin on November 5th, poster launched in Delhi.
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) launched the poster for its 69th National Conference, scheduled to be held in Delhi from December 7th to 10th, 2023 under the 'Amrit Mohotsav Year' of ABVP. The poster launch event occurred in Delhi, in the presence of ABVP National General Secretary Yagywalkya Shukla, National Secretary Hushyar Meena, National Media Convener Ashutosh Singh, Delhi State Secretary Harsh Attri and Delhi State Joint Secretary Meenakshi Khanal. During the Press Conference, ABVP's National General Secretary Yagywalkya Shukla addressed key information about various aspects of the National Conference.
The 69th National Conference is a four-day event intended to bring together students from all corners of the country. ABVP, marking 75 years of its organizational journey, aims to familiarize the youth with the significant milestones in its organizational journey and the role of ABVP in leading student movements. This gathering of youth from across the nation will showcase the 'unity in diversity' that defines India.
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad seeks to acquaint students with modernity while connecting them with the history and roots of our nation, enabling them to understand India's continuous journey as a 'Rashtra.' For this purpose, ABVP has developed various initiatives to be undertaken as part of this Conference.
The ABVP National Conference will be held at the DDA Ground, Burari, Delhi, where a tent city named 'Indraprastha Nagar' will be constructed. The main hall in this township is dedicated to late Shri Madan Das Devi Ji, the Former National Organising Secretary of ABVP and former Seh-SarKaryawah of RSS and thus, is named after him. Additionally, gates in the tent city have been named after Indian historical figures like Maharaja Surajmal and Maharaja Mihir Bhoj. For the same, the construction of the tent city at DDA Ground has already commenced.
As part of its 75th organizational journey, ABVP is organizing the 'North East Study Tour' under the Student Experience in Inter-State Living (SEIL) Program. This unique initiative aims to provide students from different states with in-depth knowledge about the cultural, social, and family structures of the North-Eastern states of India. Under this initiative, 75 students from different states will travel to understand and learn about the natural diversity of Bharat and its social and family structures, starting from Guwahati, Assam, on November 5th. The poster for the 'North-East Study Tour' was launched by ABVP's National General Secretary Yagywalkya Shukla in Delhi today.
ABVP's National General Secretary, Yagywalkya Shukla stated "ABVP's 75-year journey as a student movement has addressed the crucial issues of the youth. The National Conference in Delhi will focus on the transformative aspects of the current education sector and highlight topics related to, society, youth, and education. In this National Conference, students, teachers, and educationists from across the country will engage in meaningful dialogues including implementation of New Education Policy, Students' Union Elections, and ABVP's future plans with respect to these issues."."
(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Shri Digambar Pawar