कोचिंग केन्द्रों के नियमन संबंधी दिशा-निर्देशों का हो प्रभावी क्रियान्वयन: अभाविप।

                                                                    दि. 19 जनवरी 2024  

-:प्रेस विज्ञप्ति:-

कोचिंग केन्द्रों के नियमन संबंधी दिशा-निर्देशों का हो प्रभावी क्रियान्वयन: अभाविप।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा कोचिंग केन्द्रों के नियमन के लिए जारी किए गए व्यापक दिशा-निर्देशों के धरातल पर क्रियान्वयन के लिए उचित कदम उठाने का आह्वान करती है। वर्तमान में कोचिंग केन्द्रों से जुड़े मानसिक स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाओं के अभाव, अनियंत्रित शुल्क ढांचे आदि विभिन्न प्रश्नों ने शिक्षा क्षेत्र में नकारात्मक हलचल उत्पन्न की है, इस नकारात्मक हलचल का समाधान उचित ढंग से होना अत्यंत आवश्यक हो गया है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों में राजस्थान के कोटा में विद्यार्थियों के आत्महत्या की लगातार घटनाएं, दिल्ली के एक कोचिंग केन्द्र में आग लगने के कारण बिल्डिंग से कूदकर जान बचाने वाले छात्रों के दृश्य सहित अनेक ऐसी घटनाएं हुईं हैं जिससे कोचिंग केन्द्रों के गंभीर नियमन की आवश्यकता महसूस की जा रही है, विद्यार्थी परिषद आशा करती है कि कोचिंग केन्द्रों के नियमन के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकारों के जिम्मेदार विभाग शीघ्रता व जिम्मेदारी से कदम उठाएंगे।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि, "कोचिंग संस्थानों के नियमन की दिशा में केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए दिशा-निर्देश स्वागत योग्य तथा महत्वपूर्ण हैं। देश के प्रत्येक कोने में बिना नियम-कानून के चल रहे कई कोचिंग केन्द्र छात्रों-अभिभावकों तथा समाज के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं, ऐसे में प्रभावी दिशा-निर्देश होने से कोचिंग केन्द्रों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा साफ हो सकेगी। अभाविप, आशान्वित है कि कोचिंग केन्द्रों के नियमन से जुड़े दिशा-निर्देशों का शीघ्रता से क्रियान्वयन होगा तथा सभी हितधारकों के मत पर विचार-विमर्श कर उचित निर्णय लिए जाएंगे।"

(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री श्री दिगम्बर पवार द्वारा जारी की गयी है)

 

-: Press Release:-

ABVP Demands Strict Implementation of Guidelines on Coaching Centers

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP), in response to the comprehensive guidelines issued by the Ministry of Education for the regulation of coaching centers, demands strict action in implementing these guidelines. The current issues surrounding mental health, lack of basic facilities, unregulated fee structures, and various other concerns related to coaching centers have led to negative developments in the education sector. ABVP demands central, state and UT governments and administrations to address and resolve these issues in a timely and appropriate manner.

Recent incidents, such as the unfortunate suicides of students in Kota, Rajasthan, and other cities and a fire incident at a coaching center in Delhi, highlight the urgent need for strict regulation of coaching centers. ABVP remains committed to ensuring the well-being and educational progress of students and calls upon the concerned authorities to act with urgency and responsibility in enforcing the regulations for coaching centers.

ABVP National General Secretary, Shri Yagywalkya Shukla, stated, "The guidelines issued by the Ministry of Education for the regulation of coaching institutions are warmly welcomed and extremely crucial. Numerous coaching centers operating without proper regulations and laws across the country have become a cause for concern for students, parents, and society at large. Effective implementation of these guidelines will pave the way for resolving issues associated with coaching centers. ABVP calls for the effective implementation of regulations governing coaching centers, involving deliberations considering the perspectives of all stakeholders leading to informed decisions."

(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Shri Digambar Pawar.)

Images