Date: 7th April 2023
-: Press Release: -
Reforms in curriculum with scientific and rational approach need of the hour: ABVP
“Leaving appeasement, history with Indian perspective needs to be prioritized’’
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad has a clear view that all educational institutions of the country should have a scientific, rational and comprehensive curriculum. Leftists and so called secularists have used the education system of the country as a weapon to run their one sided agenda full of appeasement due to which curriculum of certain subjects including history has become a source of blame and controversies. It was unfortunate that instead of being a source of clear blueprint for the overall development of the students, the curricula were used to run vicious agenda which ultimately caused huge damage to the education system. Eradication of the idea that India’s history is limited to Delhi or to a few ruling dynasties of the medieval period, and bringing in a new paradigm that covers all aspects of Indian history is the need of the hour. The glorious history of tribal dynasties such as Ahom, Chola, Vijayanagara, Gond etc should be given appropriate place in the curriculum.
The curriculum should be prepared or updated considering the need for development of fact-based holistic approach and critical thinking in students and the transformational era of artificial intelligence of the 21st century. The steps taken by National Council of Educational Research and Training (NCERT) have given hope for positive changes in the educational sector as per today’s needs.
National General Secretary of ABVP, Yagyavalkya Shukla said, "The glorious Indian history should be taught in its entirety, not Delhi centric or only one aspect of the reign of a sultanate. It is highly unfortunate that in the past the so-called intellectuals did not do justice to the history of the country. It is important to update the syllabus at all levels of the country's education system and rectify the blunders that have been committed in past. Appropriate efforts are being made in this direction by NCERT and other educational institutions. Leftists need to change their terrible habit of seeing every change in a negative manner. It is now imperative to introduce reforms and inclusiveness in curriculum."
(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Digambar Pawar)
-:प्रेस विज्ञप्ति:-
वैज्ञानिक व तर्कसंगत दृष्टिकोण के साथ पाठ्यक्रमों में सुधार आवश्यक: अभाविप
तुष्टीकरण छोड़, भारतीय दृष्टियुक्त इतिहास को पाठ्यक्रमों में मिले प्रमुखता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है कि देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों के पाठ्यक्रम वैज्ञानिक, तर्कसंगत तथा समग्रता की दृष्टि से युक्त होने चाहिए। देश की शिक्षा व्यवस्था को वामपंथियों तथा तथाकथित पंथनिरपेक्षतावादियों ने लंबे समय तक खंडित, एकपक्षीय तथा एजेंडा चलाने के शस्त्र के तौर पर देखा, जिस कारण से इतिहास सहित कुछ विषयों के पाठ्यक्रम छात्रों के समग्र विकास का स्पष्ट खाका होने के स्थान पर दोष व विवाद का समय-समय पर माध्यम बने, और अंततः इससे शिक्षा व्यवस्था को नुकसान हुआ। देश का इतिहास केवल दिल्ली केन्द्रित या मध्यकाल के कुछेक शासक वंशों तक ही केन्द्रित कर देखने की परिपाटी को मिटाकर, समग्र तथा सभी पक्षों को समेकित किए हुए नई परिपाटी गढ़ा जाना समय की माँग है। अहोम, चोल, विजयनगर, गोंड आदि राजवंशों के इतिहास सहित जनजातियों के गौरवशाली इतिहास का पाठ्यक्रमों में समुचित स्थान सुनिश्चित करना चाहिए।
विद्यार्थियों में तथ्य व समग्रता आधारित दृष्टिकोण, आलोचनात्मक दृष्टि के विकास तथा इक्कीसवीं सदी के कृत्रिम मेधा के व्यापक परिवर्तनकारी दौर की आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रमों को अद्यतन करना तथा आवश्यकता पड़ने पर नए पाठ्यक्रमों को तैयार किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा इस दिशा में कदम बढ़ाने से शिक्षा क्षेत्र में आज की आवश्यकता अनुरूप बदलाव किए जाने की आशाओं को उचित स्वर मिला है।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि, "भारतीय इतिहास को समग्रता से पढ़ाया जाना चाहिए, न कि उसे केवल दिल्ली केन्द्रित या केवल एक सल्तनत के शासनकाल के एक ही पक्ष तक केन्द्रित किया जाना चाहिए। पूर्व में ऐसा करके तथाकथित बुद्धिजीवियों ने देश की आशाओं तथा इतिहास के साथ न्याय नहीं किया। देश की शिक्षा व्यवस्था में सभी स्तरों पर पाठ्यक्रमों का अद्यतन किया जाना तथा पूर्व में हुई भूलों को सुधारा जाना बहुत आवश्यक हो गया है। एनसीईआरटी तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों द्वारा इस दिशा में उचित प्रयास हो रहे हैं। वामपंथियों सहित अन्य एजेंडावादियों को हर बदलाव को अपने चश्मे से देखने की पुरानी गलत आदत बदलनी होगी। पाठ्यक्रमों में सुधार तथा समग्रता निहित किया जाना आवश्यक है।"
(यह प्रेस विज्ञप्ति केंद्रीय कार्यालय मंत्री श्री दिगंबर पवार द्वारा जारी की गयी है।)