दिनांक: 31 अक्टूबर 2021
-: प्रेस विज्ञप्ति :-
त्रिपुरा में अभाविप के कार्यकर्ता पर जिहादी गैंग द्वारा जानलेवा हमले का देशव्यापी विरोध
त्रिपुरा के कैलाशहर में शुक्रवार (29 अक्टूबर) को अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे निहत्थे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जानलेवा हमले का अभाविप देशव्यापी, तीव्र विरोध करती है तथा हमले में संलिप्त सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग करती है
कैलाशहर के R.K.I स्कूल, त्रिपुरा में, सदस्यता अभियान के दौरान अभाविप के कैलाशहर नगर-शाखा मंत्री श्री सिबाजी सेनगुप्ता पर जिहादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों द्वारा चाकू घोपकर जानलेवा हमला किया गया। देश भर का छात्र समुदाय इस जिहादी हिंसा से आक्रोशित तथा इस हमले की घोर भर्त्सना करता है तथा घटना में दोषी मोहम्मद नज़मुल इस्लाम सहित सभी दोषियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ़्तार कर कड़ी सज़ा देने की मांग करती है।
अभाविप देशभर में छात्र एवं राष्ट्र हितों के लिए समय-समय पर आवाज़ बुलंद करती रहती है तथा इस बात से परेशान रहने वाले देशविरोधी तत्व, पूरी लगन से देशसेवा में लगे कार्यकर्ताओं को डराने के लिए ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम देते रहते हैं। घटना के विरोध में शनिवार को अगरतला के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने एक विशाल रैली भी निकाली। परन्तु अभी तक भी दोषियों का नहीं पकड़ा जाना जिहादी तंत्र के गहरी जड़ों की ओर संकेत करता है। स्थानीय प्रशासन जिहादी तंत्र को तोड़ने की शीघ्र कार्यवाही करे इस प्रकार की मांग करती है।
अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी ने कहा "त्रिपुरा में हुई घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। इस प्रकार के हमलों से हमको डराने वाले प्रयास कभी सफल नहीं हो सकेंगे। ऐसी घटनाएं हमें हमारे राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय की ओर और अधिक दृण-संकल्पित बनाती हैं। यदि विरोधी ऐसा समझते हैं कि हमे मारकर, डरा-धमकाकर वे हमें पथ-भ्रमित कर देंगे, तो यह उनकी ग़लतफ़हमी है। अभाविप का प्रत्येक कार्यकर्ता एक परिवार की तरह घायल कार्यकर्ता के साथ खड़ा है तथा ऐसे देशद्रोही मानसिकता के लोगों के विरुद्ध सदैव खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध है।"
(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री सुमित पाण्डेय द्वारा जारी की गई है।)
-: Press Release: -
Nationwide protests against deadly Jihadi attack on ABVP activist in Tripura
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) held nationwide protests to strongly oppose the deadly Jihadi attack on unarmed ABVP karyakartas in Kailashahar, Tripura while engaged in membership drive on Friday (29th October), and demanded immediate arrests of all the culprits involved in the life-threatening attack.
During the membership drive at RKI School in Kailashahar, Tripura, a Jihadi gang stabbed Shri Sibaji Sengupta, Kailashahar Nagar Secretary of ABVP, with knife in an attempt to physically harm him. Outraged by this Jihadi violence, the student community across India strongly condemns this attack and demands immediate arrest and stern punishment to Mohammad Nazmul Islam and all other culprits.
ABVP keeps raising its voice from time to time for the cause of students and in the interest of nation, which worries the anti-national elements who cowardly carry out such acts to intimidate ABVP Karyakartas engaged in the service work. On Saturday, students of various colleges in Agartala took out a rally in protest of the incident. The deep tentacles of the Jihadis are still evident as the culprits of this attack are still at large.
National General Secretary of ABVP Sushri Nidhi Tripathi said, "We are all shocked by the incident in Tripura. Efforts to intimidate us with such attacks will never succeed. Such incidents make us even more determined towards the goal of rebuilding our nation. It is their utter misconception if the Jihadis think that they can deviate us from our path by such bodily attacks. Every ABVP karyakarta is standing like a family with the injured worker, and is ready to fight people with anti-national and inhuman mentality.”
(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Sumit Pandey.)