-: प्रेस विज्ञप्ति :-
ज्ञात-अज्ञात हुतात्माओं के सर्वेक्षण के लिए गाँव गाँव जाएगी अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक 18 अक्टूबर को रानी सती मंदिर, गांधी मैदान, पटना में सम्पन्न हुई। आगामी वर्ष के महत्वपूर्ण निर्णय इस बैठक में लिए गए। आगामी महत्वपूर्ण योजनाओं में अभाविप की केंद्रीय कार्यसमिति ने तय किया है कि देश भर के गाँव-गाँव में जाकर, वीर हुतात्माओं का सर्वेक्षण किया जाएगा।
ज्ञात हो कि इस वर्ष 15 अगस्त को अभाविप ने देश भर में 1,09,635 स्थानों पर ध्वजारोहण करके देश में स्वाधीनता के इस पर्व को जन जन तक ले जाने का काम किया है। वर्ष भर भी हर माह में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे इंटर्नशिप, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा तिरंगा यात्रा आदि का आयोजन भी देश भर में किया जाएगा।
अभाविप का 67वाँ अधिवेशन जबलपुर में 24-26 दिसम्बर में होना तय हुआ है। देश भर से प्रमुख कार्यकर्ता कोरोना के नियमों का पालन करते हुए अधिवेशन में शामिल होंगे। हर वर्ष प्रा० यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार भी समाज में प्रभावशाली कार्य करने वाले युवा को अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में दिया जाता है। इस वर्ष के आवेदन के लिए भी अभाविप ने जानकारी साझा की है। अभाविप की यात्रा पर आने वाली पुस्तक "ध्येय यात्रा" का कार्य भी अंतिम चरण में है और शीघ्र ही उसका विमोचन किया जाएगा।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा “भारत के स्वाधीनता में बहुत से वीरों की सहभागिता रही है जिनका इतिहास कहीं ना कहीं लुप्त करने का प्रयास किया गया है। स्वाधीनता के इस अमृत वर्ष में अभाविप ऐसे सभी सैनिकों के बलिदान को नागरिकों के सामने लाने का प्रयास करेगी।"
(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री सुमित पाण्डेय द्वारा जारी की गई है।)
Date: 18th Oct, 2021
-: Press Release: -
ABVP to reach out to every village to conduct survey of martyrs
The two-day Central Working Committee (CWC) meeting of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) was concluded on 18 October at Rani Sati Mandir, Gandhi Maidan, Patna. Important decisions for the coming year were taken in this meeting. In the upcoming important events, the CWC of ABVP has decided that a survey of the brave martyrs of independence war will be done by going to every village across the country.
It is known that on August 15 this year, ABVP connected millions of people with the festival of independence by hoisting the tricolour at 1,09,635 places across the country. Various programs like internship, general knowledge competition and Tiranga yatra etc. are also planned to be organised across the country every month throughout the year.
The 67th National Conference of ABVP is scheduled to be held in Jabalpur from 24th to 26th December this year. Karyakarta and students’ leaders from across the country will attend the conference abiding by the Covid-19 protocols. Prof. Yashwantrao Kelkar Yuva Puraskar is also conferred in the national conference of ABVP every year to a young social worker giving significant contribution to the society. ABVP has shared the information for this year’s nominations. The work on an upcoming book titled "Dhyeya Yatra" on ABVP's journey in past 75 years is also in the final stages and will be published soon.
While addressing the press conference, National General Secretary of ABVP Nidhi Tripathi said, “Many heroes participated in the fight for independence of India, but due appreciation to their contribution was not given. In this 75th year of independence, ABVP will try to bring forward the sacrifices of all such freedom fighters to the citizens of country.”
(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Sumit Pandey.)