CWC meeting of ABVP begins in Patna - Discussions on Educational issues (NRF, scam in Rajastan REIT, campus reopening) and National issues like selective killings in Kashmir

-: प्रेस विज्ञप्ति :-

 पटना में शुरू हुई अभाविप की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक

 कश्मीर में हो रही चयनित हत्याएं निंदनीय: प्रो० छगन भाई पटेल

 देश भर में सभी परिसर को अतिशीघ्र खोला जाए: निधि त्रिपाठी

 

अभाविप की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक पटना में 17 अक्टूबर को प्रारम्भ हुई। देश भर के 83 प्रतिभागी सभी प्रांतों का प्रतिनिधित्व इस बैठक में कर रहे हैं। केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो० छगन भाई पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान के द्वारा किया गया। इस बैठक में अभाविप अपने कार्य की समीक्षा एवं आगामी आंदोलन एवं कार्यक्रमों की योजना बनाएगी।

 उद्घाटनकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो० छगन भाई पटेल ने अपने उद्बोधन में देश के वर्तमान परिदृश्य का उल्लेख करते हुए कहा कि "कश्मीर में धारा 370 के हटाए जाने से व्यवस्थाएँ सुगम हुई हैं एवं अवसर बढ़े हैं। इससे आतंकवादी बौखलाए हुए हैं और बौखलाहट में निर्दोष अध्यापकों एवं चयनित नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर अनुसूचित जाति के व्यक्ति की हत्या की घटना भी मन झकझोर देने वाली है।"

 राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने देश के शैक्षिक परिदृश्य का उल्लेख करते हुए कहा कि "दिल्ली विश्वविद्यालय में 100-100 प्रतिशत अंक का खेल शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न खड़ा करता है। देश के सभी राज्यों के सभी परिसर तत्क्षण खुलवाने के लिए विद्यार्थी परिषद आंदोलनरत है। जब विद्यालयों को खोला जा सकता है तो शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए महाविद्यालयों को भी तत्काल खोला जाना चाहिए। भारतीय उच्च शिक्षा आयोग का गठन स्वागत योग्य है और उसके समकक्ष  सभी विधाओं को सम्मिलित किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय शोध संस्थान (NRF) में भी सभी विधाओं के शोध को प्रोत्साहन देने का प्रयास करना चाहिए। राज्य स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के क्रियान्वयन हेतु भी अभाविप ने राज्यों में समितियों का गठन किया है। इसके साथ ही राजस्थान में रीट, एसआई, राजस्थान प्रशासनिक सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे व्यापक फर्जीवाड़े के विरुद्ध भी अभाविप एक महीने से आंदोलनरत है।”

 

  

(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री सुमित पाण्डेय द्वारा जारी की गई है।)

 

  

Date: 17th  October 2021

-: Press Release: -

Two-day Central Working Committee meeting of ABVP begins in Patna

Selective killings in Kashmir are condemnable: Prof. Chhaganbhai Patel

All campuses across the country should be opened at the earliest: Nidhi Tripathi

 

The two-day Central Working Committee (CWC) meeting of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) began in Patna on October 17. 83 delegates from across the country are representing all the states in this meeting. The CWC meeting was inaugurated by National President Prof. Chhaganbhai Patel, National General Secretary Nidhi Tripathi and National Organising Secretary Ashish Chauhan. ABVP will review its work and plan the upcoming protests and programs in this meeting.

 During his inaugural speech, National President Prof. Chhaganbhai Patel, referring to the present scenario of the country, said that "the revocation of Article 370 in Kashmir has increased opportunities for the youth and has enabled new dimensions. This has made the terrorists furious who are targeting innocent teachers and are killing selective citizens. The incident of killing of a scheduled caste person at Delhi's Singhu border is also heart-wrenching."

 Referring to the educational scenario of the country, National General Secretary Nidhi Tripathi said, "Madness of 100 percent marks in Delhi University admissions raises a big question on the education system. ABVP is also agitating to open up all campuses in all states of the country immediately. When schools can be reopened, colleges should also reopen immediately to maintain the standard of education. The constitution of the Higher Education Commission of India (HECI) is welcome-worthy and all disciplines should be included in its ambit. National Research Foundation (NRF) should also adopt a holistic approach to encourage research in all disciplines. ABVP has also constituted committees in all states for the implementation of the National Education Policy 2020. ABVP has also been agitating for more than a month against the widespread scam in Rajasthan’s REIT, RAS, SI and other competitive examinations.”

 

(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Sumit Pandey.)

Images