दिनांक: 13 नवंबर 2021
-: प्रेस विज्ञप्ति :-
लाल किले पर 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों का पंजाब सरकार द्वारा सम्मान दुर्भाग्यपूर्ण : अभाविप
पंजाब सरकार द्वारा 26 जनवरी को किसान आंदोलन के नाम पर दिल्ली के लाल किले में हुई हिंसा में गिरफ्तार 83 तथाकथित किसानों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा अत्यंत निंदनीय है।
विदित हो कि 26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति और अन्य महत्वकांक्षाओं की पूर्ति के लिए लाल किले पर असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया गया था। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में पुलिस पर हमला, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, बैरिकेडिंग तोड़ कर तय मार्ग का उल्लंघन सहित कई अवांछित कार्यों को किया था।
पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने वाले 7 दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दाखिल किया था जिन्हें अब पंजाब सरकार मुआवजे के रूप में सरकारी कोष से 2-2 लाख रुपये देने जा रही है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और जनता के पैसों का दुरुपयोग है। सरकार का यह कदम असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने का काम करेगा एवं कथित किसान आंदोलन में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देगा।
अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि “यह दुर्भाग्य है कि एक प्रदेश का मुख्यमंत्री जनता के पैसों से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों को सम्मानित कर रहा है। मुख्यमंत्री चन्नी अपने राजनैतिक लाभ के लिए देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं। देश का युवा देश के राष्ट्रीय चिह्नो से खिलवाड़ करने वालों का सम्मान कभी स्वीकार नहीं करेगा।
(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री सुमित पाण्डेय द्वारा जारी की गई है।)
Date: 13th Nov, 2021
-: Press Release: -
Honouring those who insulted the national flag on January 26 at Red Fort unfortunate: ABVP
The announcement of compensation of Rs 2 lakh each to the 83 accused of violence at Delhi's Red Fort on 26th January in the name of farmer’s protest by the Punjab government is highly condemnable.
It should be noted that on 26 January 2021, under the guise of the farmers' movement, there was a violent demonstration by anti-social elements at the Red Fort to fulfill their political ambitions. Many unwanted acts were committed including attacking the police in Delhi, insulting the national flag, breaking the barricading to violate the fixed route, etc.
Police had filed a case against more than 7 dozen people for violating the law who are now being given Rs 2 lakh each by the Punjab government from the public funds as compensation. This is an unfortunate action and grave misuse of taxpayer’s money. This step of the government will encourage the anti-social elements and lead to an increase in illegal activities in the so-called farmers' movement.
ABVP's National General Secretary Nidhi Tripathi said that "It is unfortunate that the Chief Minister of a state is honoring those who insulted the national flag. Chief Minister Channi is attacking the integrity of the country for cheap political gains. The youth of the nation will never accept the honoring of those who play with the national symbols of the country.
(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Sumit Pandey.)