Sangathan Kaushal Book Launch in Delhi

 

photo

 

दिनांक:   1 सितम्बर 2021

-: प्रेस विज्ञप्ति :-

संगठन कौशल पुस्तक का लोकार्पण

दिल्ली के आईआईएलएम इंस्टीट्यूट में राज कुमार भाटिया द्वारा संकलित "संगठन कौशल" नामक पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम बुधवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री नितिन जयराम गडकरी (केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग, भारत सरकार) एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री सुनील आम्बेकर (अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) उपस्थित रहे। श्री मदन दास देवी (पूर्व सह - सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का सानिध्य भी इस कार्यक्रम में प्राप्त हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी भी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन की विशेषता पर लिखित,  संगठन शैली से निर्माण होने वाले कार्यपद्धति का विश्लेषण करने वाली यह पुस्तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार भाटिया जी के द्वारा लिखी गयी है जो स्वयं भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अभाविप के बहुत से पूर्व कार्यकर्ता एवं उच्च पदाधिकारी उपस्थित रहे। संगठन कौशल नाम के इस पुस्तक की रचना यशवंत राव केलकर जिन्हें अभाविप का शिल्पकार माना जाता है उनके विचारों को और आगे ले जाते हुए विद्यार्थी परिषद की कार्यपद्धति को समझाने हेतु की गई है। इस पुस्तक में बहुत से लोगों के लेखों का संकलन है जिसे सुरुचि प्रकाशन के द्वारा प्रकाशित किया गया है। लेखों में जाने माने शिक्षाविद एवं देश के बड़े नामों ने अपने लेख इस पुस्तक में लिखें है।

कार्यक्रम में उपस्थित नितिन गडकरी जी ने कहा कि आज बड़े हर्ष की बात है कि यशवंत राव केलकर जी के विचारों को संकलित करके पुस्तक की रचना की गयीं है। मैंने विद्यार्थी परिषद में यशवंत राव जी के साथ एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है और मेरे जीवन मे जो भी सकारात्मक परिवर्तन आये है वो सभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने से ही आए है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख श्री सुनील आम्बेकर जी जिन्होंने पुस्तक का आमुख भी लिखा है, उन्होंने कहा की राष्ट्र पुनर्निर्माण की इस यात्रा में जल्द हम उस पड़ाव पर होंगे जब कोई युवा अपने आप को पीछे नही पाएगा। हमारे संगठन की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सामान्य लोगों की असामान्यता पर पूर्ण विश्वास करते है। लोगों को दिशा देने का काम आज विद्यार्थी परिषद कर रही है।

अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी जी ने कहा, यशवंत राव केलकर जी को यदि विद्यार्थी परिषद का शिल्पकार कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। आज उनके विचारों से प्रेरित होकर विद्यार्थी परिषद का परिवार रूपी विशाल वटवृक्ष देश भर में विभिन्न आयामों के माध्यम से विद्यार्थियों को दिशा दिखा रहा है। देश भर में 1,09,335 स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी विद्यार्थी परिषद की इस कार्यशैली का प्रतिबिम्ब है।

कार्यक्रम का आयोजन कोरोना काल के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया।

 

 

(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री सुमित पाण्डेय द्वारा जारी की गई है।)

 

                                                                                                                              Date: 1st Sep, 2021

-: Press Release: -

The book 'Sangathan Kaushal' launched in Delhi

The launch program of the book 'Sangathan Kaushal' compiled by former president of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad, Rajkumar Bhatia, was held at IILM Institute of Higher Education, Delhi.

The Minister of Roads and National Highways, Government of India, Shri Nitin Jairam Gadkari and All India Prachar Pramukh of Rashtriya Swayamsevak Sangh, Shri Sunil Ambekar were present as the chief guest and keynote speaker Shri Madan Das Devi Ji (Former Sah-Sarkaryavah of RSS) also graced the occasion with his presence. ABVP National General Secretary Nidhi Tripathi Ji was also present in the event.

Present at the inauguration program, Union Minister of State and Transport, Shri Nitin Gadkari said that, today it is a matter of great pleasure that the book has been composed by compiling the thoughts of Yashwant Rao Kelkar ji. I have worked as a karyakarta with Yashwant Rao ji in ABVP and all the positive changes that have come in my life have come from karyakarta of ABVP.

Akhil Bhartiya Prachar Pramukh of RSS who has also written the preface of the book said that the time is not far that no youth in the country shall be left behind in the process of nation building. The most important thing about our organization is that we fully believe in the extra ordinary capabilities of ordinary people. Today ABVP is doing the great work of giving direction to the people.

Nidhi Tripathi, National General Secretary ABVP said “If Yashwantrao Kelkar ji is said to be the architect of the largest student organisation ABVP, then it will be no exaggeration. Today, inspired by his thoughts the ABVP family has grown to be the most relevant student organisation working across various fields. Hoisting the national flag on Independence Day at 1,09,335 places across the country expressed our thought of giving positive direction to the youth.

The launch was organised following all covid protocols.

 

(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Sumit Pandey.)

 

Images